Bahraich News: पति से हुई कहा सुनी तो पत्नी ने खा लिया जहर, हालत गंभीर

Bahraich News:जहरीला पदार्थ खा लेने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी जिसको देखकर परिजनों ने महिला को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है। जहां पर उस महिला का इलाज किया जा रहा है।;

Update:2025-02-03 18:55 IST

पति से हुई कहा सुनी तो पत्नी ने खा लिया जहर (Photo- Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के बैकुंठा गांव में एक महिला ने अपने पति से कहा सुनी करने के बाद नाराज होकर विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जहरीला पदार्थ खा लेने के बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी जिसको देखकर परिजनों ने महिला को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया है। जहां पर उस महिला का इलाज किया जा रहा है।

तीन साल पहले हुई थी अंजलि की शादी

दरअसल, बहराइच जनपद के कोतवाली देहात के बैकुंठा गांव की रहने वाली 25 वर्षीय अंजली का पति गुजरात में काम करता है। अंजलि की शादी आज से 3 साल पहले हुई थी और अब अंजलि की डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। अंजलि का पति गुजरात में मेहनत मजदूरी का काम करता है।

वहीं अंजलि उसकी बच्ची की देखभाल करने के साथ-साथ उसका घर संभालती है। आज अंजलि की उसके पति के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो गई। दोनों फोन पर काफी देर तक लड़ाई झगड़ा करते रहे। कहा सुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई की पत्नी अंजलि ने घर में रखें खेतों में डालने वाले कीटनाशक को पी लिया।

अब अंजलि खतरे से बाहर

जिससे अंजलि की हालत बिगड़ने लगी अंजलि की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने आनन-फानन में अंजलि को बहराइच के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लेकर आए जहां उसे भर्ती कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा अंजलि का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि अब अंजलि खतरे से बाहर है।

Tags:    

Similar News