Bahraich News: धरती के भगवान का खौफनाक चेहरा आया सामने, मरे हुए मरीज के एवज में वसूले रुपए
Bahraich News: बिटाना एंड चंद्रावती हॉस्पिटल के प्रबंधक पर रिसिया क्षेत्र के एक मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गंभीर आरोप लगाते हुए परिजनों ने सैकड़ो लोगों के साथ अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा।;
Bahraich News: बहराइच के मल्हीपुर रोड पर स्थित बिटाना एंड चंद्रावती हॉस्पिटल के प्रबंधक पर रिसिया क्षेत्र के एक मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। गंभीर आरोप लगाते हुए परिजनों ने सैकड़ो लोगों के साथ अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा काटा। परिजनों की मांग है कि दोषी प्रबंधक पर कार्यवाही की जाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन द्वारा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद कार्यवाही करने की बात कही गई है।
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था
बहराइच जनपद के रिसिया थाना क्षेत्र के फतना गांव के रहने वाले पट्टें नाम का व्यक्ति सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका इलाज हफ्तों से बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मल्हीपुर रोड पर स्थित बिटाना एंड चंद्रावती हॉस्पिटल में चल रहा था। परिजनों का आरोप है की उनके मरीज की मौत एक हफ्ते पहले ही हो गई थी लेकिन मरीज को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा था और लगातार मरीज के इलाज के नाम पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा पैसे की वसूली की जा रही थी। मृतक पट्टें की पत्नी रेशमा ने बताया की 10 दिन पहले उसके पति की मौत हो चुकी थी लेकिन अस्पताल वालों ने पैसा ऐंठने के चक्कर में किसी भी तीमारदार को मरीज से मिलने नहीं दिया और बताते रहे कि मरीज का इलाज चल रहा है जबकि मरीज मर चुका था अब जब हम लोगों को पता चल गया है तब अस्पताल ने मेरे पति को मरा हुआ बता कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार्यवाही करने का आश्वासन
इस सारे प्रकरण को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया जिसके चलते एसडीएम सदर पूजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ जाने के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जिससे संतुष्ट होकर परिजन और ग्रामीण जाकर माने।