Bahraich News: पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
Bahraich News: कोतवाली नगर के किला इलाके के पास एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने पांच बेटों के साथ मिलकर एक ही परिवार के कई लोगों पर हमला कर दिया। दबंगों के हमले में घर के सभी लोग घायल हो गए।;
Bahraich News: बहराइच शहर के कोतवाली नगर के किला इलाके के पास एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने पांच बेटों के साथ मिलकर एक ही परिवार के कई लोगों पर हमला कर दिया। दबंगों के हमले में घर के सभी लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों का इलाज किया गया और मेडिकल परीक्षण के बाद जांच पुलिस को सौंप दी गई।
दरअसल बहराइच जिले के शहरी क्षेत्र के कोतवाली नगर क्षेत्र के गुजरी मोहल्ला निवासी अनुज कुमार की अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी, जिसके चलते अनुज कुमार के विरोधी अनुज कुमार की भाभी बसंती की पिटाई कर रहे थे, जब अनुज कुमार उसे बचाने आया तो दबंगों ने उसे चाकू मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल महिला बसंती ने बताया कि मोहल्ले में शादी का कार्यक्रम था, सभी लोग शादी में गए हुए थे और डीजे पर डांस कर रहे थे, ऐसे में विपक्षी दबंग शराब पीकर आए और बसंती की पिटाई करने लगे. बसंती को पिटता देख उसका देवर अनुज व भाई राजेश बसंती को बचाने के लिए दौड़े लेकिन विरोधियों की संख्या अधिक होने के कारण दबंगों ने उन दोनों को भी बुरी तरह पीटा और पीठ में चाकू घोंपकर फरार हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी और नगर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा जहां घायल अनुज, राजेश व बसंती का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद वहां के डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार किया गया। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आ गई है और जो तहरीर मिलेगी उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।