Bahraich News: जिले के 90 मदरसों पर गिरेगी गाज, मान्यता होगी रद्द
Bahraich News: जिन मदरसा संचालकों ने अपार आईडी जनरेट कर ली है उनके लिए तो कोई दिक्कत की बात नहीं है। लेकिन जिन लोगों ने नियम का उल्लंघन करते हुए अपार आईडी जेनरेट नहीं की है उन सभी 90 मदरसों की मान्यता रद्द होनी अब निश्चित है।;
Bahraich News: बहराइच जिले में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे की अपार आईडी जनरेट करने का काम शासन के निर्देश के अनुसार प्रत्येक विद्यालय द्वारा कराया गया है। लेकिन जिले में संचालित 90 मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की अपार आईडी अभी तक जनरेट नहीं हो पाई है। जिसके चलते ऐसे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को फर्जी मानते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने ऐसे सभी 90 मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए अरबी फारसी मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है।
आईडी जेनरेट नहीं करने पर अवैध माना जाएगा मदरसा
आपको बता दें कि जिले में 300 से भी अधिक मान्यता प्राप्त मदरसों का संचालन होता है। जिसमें छात्र और छात्राएं इस्लामी शिक्षा ग्रहण करते हैं। इनको सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती हैं। सरकार की मंशा के अनुसार सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा छात्र-छात्राओं को पहुंचे इसके लिए अपार आईडी जनरेट करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं। अब ऐसे में अगर कोई मदरसा अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों की आईडी जेनरेट नहीं करता है तो उसको अवैध माना जाएगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों की अपार आईडी जेनरेशन करने के निर्देश संचालकों को दिए गए हैं। इसके बाद भी जिले के 90 मदरसा संचालक ऐसे हैं जहां पर अपार आईडी जेनरेशन का कार्य नहीं हुआ है। ऐसे में इन मदरसों में दर्ज छात्र संख्या काल्पनिक हो सकती है। ऐसे मदरसे का संचालन वास्तविक रूप से नहीं किया जा रहा है। जिसको देखते हुए सभी मदरसों की मान्यता रद्द करने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।
90 मदरसों की मान्यता रद्द होना तय
अब ऐसे में मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया है। जिन मदरसा संचालकों ने अपार आईडी जनरेट कर ली है उनके लिए तो कोई दिक्कत की बात नहीं है। लेकिन जिन लोगों ने नियम का उल्लंघन करते हुए बार-बार सूचना आने के बाद भी अपार आईडी जेनरेट नहीं की है उन सभी 90 मदरसों की मान्यता रद्द होनी अब निश्चित है।