Bahraich News: शहर के इस एरिया में छलावा साबित हो रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

Bahraich News: सप्ताह भर पहले ही यहां बुलडोजर चला कर भारी भरकम पुलिस बल के साथ नगर पालिका प्रशासन ने यहां का अतिक्रमण हटाया था। लेकिन मात्र 24 घंटे बीतने के बाद यहां की हालत अतिक्रमण हटाओ अभियान लगने से पहले जैसी थी वैसी ही हो गई ।;

Update:2025-02-01 12:50 IST

शहर के इस एरिया में छलावा साबित हो रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Bahraich News: इस समय बहराइच शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बड़े ही जोरों शोरों से चलाया जा रहा है। दुकानों और मकानों के आगे सरकारी जमीन पर जो भी निर्माण किए गए हैं उनको बुलडोजर से गिराया जा रहा है, साथ में कार्यवाही भी की जा रही है। लेकिन इस कार्यवाही और इस बुलडोजर एक्शन का कोई भी असर यहां पर देखने को नहीं मिल रहा है।

अभी सप्ताह भर पहले ही यहां बुलडोजर चला कर भारी भरकम पुलिस बल के साथ नगर पालिका प्रशासन ने यहां का अतिक्रमण हटाया था। लेकिन मात्र 24 घंटे बीतने के बाद यहां की हालत अतिक्रमण हटाओ अभियान लगने से पहले जैसी थी वैसी ही हो गई और अब यहां फिर पहले जैसी भीड़ रहने लगी जिन लोगों ने जहां कब्ज़ा कर रखा था वहां पर फिर से काबिज हो गए । अपनी-अपनी दुकानें ने फिर से वहां पर रख लीं जहां पर पहले रखी थीं। जिस दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान लगा था केवल उस दिन दुकानें वहां से हटा लीं गईं थीं और दूसरे दिन फिर वहीं पर दुकानें रख दी गईं। इस तरह प्रशासन की लापरवाही के चलते ये अतिक्रमणकारी लोग यातायात पुलिस और नगर पालिका प्रशासन दोनों को बेवकूफ बना रहे हैं।

अतिक्रमण हटाओ अभियान 

बहराइच शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लगभग 1 सप्ताह पहले शहर के छावनी चौराहे से लेकर दरगाह तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। जिसके तहत ओवर ब्रिज के नीचे रखी गई सभी दुकानों को हटवा दिया गया था साथ ही जिन लोगों ने अपनी दुकान के आगे या अपने मकान के आगे अवैध अतिक्रमण कर रखा था उनके अतिक्रमण को गिरा दिया गया था। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान के ठीक दूसरे ही दिन वह दुकानें जिन्हें हटाया गया था पुनः उसी जगह फिर दिखाई दी। लोगों ने फिर से दूसरे ही दिन उसी जगह कब्जा कर लिया जहां से उन्हें हटाया गया था। लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद प्रशासन द्वारा कोई भी मॉनिटरिंग न करने के कारण इन अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है। फिर से उसी तरह दुकानें सजने लगी हैं और सब कुछ पहले जैसा हो गया है, लगता है कि यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान जैसी कोई चीज हुई ही नहीं।

Tags:    

Similar News