Bahraich News: बहराइच महोत्सव में आयोजित हुआ आशा कार्यकर्त्ता सम्मेलन, सम्मानित किये गए स्वास्थकर्मी
Bahraich News: इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनियों सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।;
बहराइच महोत्सव में आयोजित हुआ आशा कार्यकर्त्ता सम्मेलन, सम्मानित किये गए स्वास्थकर्मी (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद में आयोजित बहराइच महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को आशा कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं और आशा संगिनियों सहित स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान मुख्य रूप से संस्थागत प्रसव, परिवार नियोजन की स्थायी विधि, टीकाकरण और गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आशाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार उनके मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को मान्यता देने के लिए प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। इसके अलावा, बलहा खंड विकास अधिकारी संदीप तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
आशा कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित
डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ ही बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी सम्मानित किया, जिनमें जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, डीपीएम सरजू खान, डीसीपीएम मो. राशिद, यूपी टीएसयू के यशपाल मिश्रा, विशेश्वरगंज के बीसीपीएम धर्मेंद्र मिश्रा, तेजवापुर के बीसीपीएम रोहित वर्मा, पखरपुर के बीसीपीएम मो. शकील, अरुण मौर्या, चंद्रेश्वर पाठक, जेके चौबे और कामिनी शुक्ला शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, जनपद की तीन सर्वश्रेष्ठ आशा संगिनी-बलहा ब्लॉक की संजू वर्मा, पखरपुर की हेमवती सिंह और तेजवापुर की अर्चना देवी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुँचाने का बखूबी कार्य कर रही हैं, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है। संस्थागत प्रसव और नवजात देखभाल की सुविधा बढ़ने से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। हमें आशा है कि आगे भी इनके प्रयासों से स्वास्थ्य सेवाओं में और अधिक सुधार होगा। कार्यक्रम के दौरान मंथन कल्चर सोसायटी, गोंडा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिससे महोत्सव का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
कलाकारों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया
प्राथमिक विद्यालय अजीतपुर की छात्र-छात्राओं ने डांस किया जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती बसेरा, सिसई हैदर की बच्चियों ने बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस किया, अजीजपुर कुमोलिया के छात्र द्वारा योग किया गया। बाबा सुंदर सिंह मूक बधिर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राम आएंगे सॉन्ग पर डांस किया गया। प्रोबेशन विभाग की तरफ से मंथन सोसाइटी कलर के कलाकारों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।
प्रोबेशन विभाग की तरफ से सराहनीय कार्य करने वाली महिला आरक्षियों, समूह सखियों दुग्ध उत्पादन व आटा चक्की के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। जबकि शिवम द्वारा सूफी बैण्ड की प्रस्तुति ‘नैन से नैन मिले जबसे मोह श्याम दरस की आस’व थारे बिना लगे न मारा जिया रे’तथा ‘तू माने या न माने दिलदारा’की मनमोहक प्रस्तुति की गयी।