Bahraich News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
Bahraich News: इमामगंज के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र अंतर्गत नकाही गांव के रहने वाले 35 वर्षीय प्रशांत को सामने से ठोकर मार दी।;
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत (photo: social media )
Bahraich News: बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र के अंतर्गत गांव के रहने वाले एक बाइक सवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया है। जहां बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस में मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इमामगंज के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट क्षेत्र अंतर्गत नकाही गांव के रहने वाले 35 वर्षीय प्रशांत को सामने से ठोकर मार दी। आपको बता दें कि प्रशांत बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। इस हादसे में प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसा इमामगंज से शिवपुर जाने वाले रास्ते पर हुआ
मृतक युवक प्रशांत के भाई दीपक ने बताया कि प्रशांत चूना बेचने का काम करते थे। चूना बेचने के लिए क्षेत्र में गए हुए थे, जहाँ से वह वापस आ रहे थे कि तभी यह हादसा हो गया। यह हादसा इमामगंज से शिवपुर जाने वाले रास्ते पर हुआ है। इस घटना में मेरे भाई प्रशांत की मौत हो गई है। हम लोग जिसका पोस्टमार्टम करने के लिए आए हैं।