Bahraich News: रफ्तार के कहर ने ले ली एक और जान, लाश के उड़े चीथड़े

Bahraich News: सोमवार सुबह तौफीक बाइक से वापस आ रहा था‌ कि तभी लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बड़ौली गांव के पास खड़े डंपर से बाइक सवार भिड़ गया।;

Update:2025-03-03 14:13 IST

Bahraich road accident   (photo: social media ) 

Bahraich News: बहराइच जनपद के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार लखनऊ-बहराइच मार्ग पर सड़क किनारे खड़े डंपर से भिड़ गया। जिसमें मृतक व्यक्ति की लाश के चीथड़े तक उड़ गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के रेवलिया हाता गांव तौफीक उम्र 26 वर्ष पुत्र मोल्हे बाइक से अपनी ससुराल द्वारिकापुरी हैदरपुर बाराबंकी गया था। सोमवार सुबह तौफीक बाइक से वापस आ रहा था‌ कि तभी लखनऊ-बहराइच मार्ग पर बड़ौली गांव के पास खड़े डंपर से बाइक सवार भिड़ गया। चुंकि मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में थी जिसके कारण भीषण टक्कर हुई। इस टक्कर में बाइक सवार युवक की लाश के परखच्चे उड़ गए और तौफीक की लाश के चीथड़े हो गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसी

जनपद बहराइच के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले 26 वर्षीय मृतक तौफीक हैदरगढ़ बाराबंकी गए हुए थे और वहां से वापस बहराइच के हुजूरपुर के हाता गांव आ रहे थे कि लखनऊ बहराइच मार्ग पर बरौली गांव के पास सड़क किनारे एक डंपर खड़ी थी। तेज रफ्तार में होने के कारण उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर इस डंपर में जा घुसी। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि इस घटना में तुरंत शव के परखच्चे उड़ गए और तौफीक की मौके पर ही मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News