Bahraich News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

Bahraich News: उसरा गांव निवासी 40 वर्षीय पृथ्वी पुत्र शीतल शराब का बेहद लती था। रविवार दोपहर शराब पीने के बाद वह लड़खड़ाता हुआ घर की ओर चला और ज्यादा शराब पीने के कारण वह गिर गया।;

Update:2025-03-03 12:27 IST

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत   (photo; social media )

Bahraich News: बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक शराब के लती युवक की शराब के नशे में लड़खड़ा कर गिरने पर मौत हो गई। उसके परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। मृतक की पत्नी ने संदिग्ध मौत की आशंका जताए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की छानबीन में जुट गई है।

दरअसल बहराइच जनपद के कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उसरा गांव निवासी 40 वर्षीय पृथ्वी पुत्र शीतल शराब का बेहद लती था। रविवार दोपहर में शराब पीने के बाद वह लड़खड़ाता हुआ घर की ओर चला और ज्यादा शराब पीने के कारण वह गिर गया। गिरने पर वह नहीं उठा तो लोगों की भारी भीड़ लग गई। तभी उसके भाई लल्लू व अन्य लोग वहां पहुंचे और उसे उठाकर वहीं के एक निजी क्लीनिक पर ले गए जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। जिस पर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जाने लगी।

पति की संदिग्ध मौत

मृतक की पत्नी मीना ने थाने में पति की संदिग्ध मौत की तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लेकर भेज दिया है। एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक पृथ्वी की पत्नी की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट का इंतजार है।

Tags:    

Similar News