Bahraich News: शिवपुर ब्लॉक में स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ, जंगली जानवरों का खतरा होगा कम

Bahraich News: मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित शिवपुर ब्लॉक में अब अंधेरा परेशानी का सबब नहीं बनेगा। नानपारा वन विभाग और फिनिश सोसायटी लखनऊ के संयुक्त प्रयास से इस क्षेत्र में 400 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है।;

Update:2025-02-28 20:52 IST

Work of installing street lights has started in Shivpur block(Photo: Social Media)

Bahraich News: बहराइच जनपद में मानव-वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित शिवपुर ब्लॉक में अब अंधेरा परेशानी का कारण नहीं बनेगा। नानपारा वन विभाग और फिनिश सोसाइटी, लखनऊ के संयुक्त प्रयास से इस क्षेत्र में 400 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शिवपुर ब्लॉक के कई गांव नदी किनारे स्थित हैं और मानव-वन्यजीव संघर्ष की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील माने जाते हैं।

स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल 

पर्याप्त रोशनी की सुविधा न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को रात के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वन विभाग, नानपारा रेंज ने इस समस्या के समाधान के लिए फिनिश सोसाइटी के साथ मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल की है।

सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास 

इस दौरान पर नानपारा के वन क्षेत्राधिकारी पीयूष गुप्ता, फिनिश सोसाइटी लखनऊ के प्रतिनिधि आशुतोष सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पहल से न केवल स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि वन्यजीवों से होने वाले संभावित खतरे को भी कम किया जा सकेगा। स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए इसे सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास बताया है।

Tags:    

Similar News