Bahraich News: खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ जमीनी विवाद, गोली मारकर ग्रामीण की हत्या

Bahraich News: इसराइल के परिवार का मुफीद उम्र 25 वर्ष पुत्र मुबारक बाइक से अपने घर आ रहा था। सड़क पर खूंटा लगाने और मवेशी बांधने का मुफीद ने विरोध शुरू किया। इतने में विवाद शुरू हो गया।;

Update:2025-03-01 18:53 IST
Land dispute over hole digging, shooting killing of villagers

खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ जमीनी विवाद, गोली मारकर ग्रामीण की हत्या (Photo- Social Media)

  • whatsapp icon

Bahraich News: बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गौर गांव में शुक्रवार दोपहर में सड़क पर खूंटा गाड़ने का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग की। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।

सड़क पर खूंटा गाड़ने को लेकर हुआ विवाद

बहराइच जनपद के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौर घोसियाना गांव में इसराइल और सगीर के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। शुक्रवार दोपहर में इसराइल के परिवार का मुफीद उम्र 25 वर्ष पुत्र मुबारक बाइक से अपने घर आ रहा था। सड़क पर खूंटा लगाने और मवेशी बांधने का मुफीद ने विरोध शुरू किया। इतने में विवाद शुरू हो गया। लाठी, फरसा से हमला करने के साथ अवैध तमंचा से फायरिंग की गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए।

घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में दोपहर तीन बजे इलाज शुरू होते ही इसराइल (42) पुत्र हबीब की मौत हो गई। जबकि मारपीट और गोली लगने से मैनुद्दीन (38) पुत्र हबीब, मृतक का बेटा तौफीक (21), मुफीद (25) पुत्र मुबारक और सोनू (24) पुत्र इसराइल का इलाज चल रहा है।

मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा और सीओ रवि पोखर मौके पर पहुंचे। गांव में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल हैं।

पुलिस ने बताया

पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज रवि पोखर ने बताया कि गौर गांव में शुक्रवार सुबह भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसमें केस दर्ज किया गया था। सुबह बकरी जाने का विवाद सामने आया था। हर पहलू की जांच की जा रही है।

हुजूरपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि गौर घोसियाना गांव में मारपीट में एक युवक की मौत हुई है। गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब स्थिति साफ हो जाएगी।

Tags:    

Similar News