Bahraich News: चंद्रशेखर आजाद पर हमले से नाराज भीम आर्मी उतरी सड़कों पर

Bahraich News: भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राज के नेतृत्व में आज सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।;

Update:2025-03-03 15:29 IST

bahraich news

Bahraich News: बहराइच की भीम आर्मी ने आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा दरअसल भीम आर्मी के पदाधिकारी चंद्रशेखर उर्फ रावण के ऊपर हुए हमले से नाराज हैं और चंद्रशेखर के ऊपर हमला करने वालों के ऊपर कार्यवाही न होने से भीम आर्मी आक्रोश में है इस संदर्भ में आज बहराइच में भीम आर्मी द्वारा प्रदर्शन किया गया।

भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राज के नेतृत्व में आज सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मौजूदा सरकार को आधे हाथों लेते हुए भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण के ऊपर हुए हमले की निंदा करते हुए उनके दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके कार्यवाही करने की मांग की है। किसके साथ ही साथ चंद्रशेखर उर्फ रावण के ऊपर हुए हमले की सीबीआई जांच कराने और चंद्रशेखर उर्फ रावण को सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।

बहराइच के कलेक्ट्रेट परिसर में आज भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारी ने प्रदर्शन करते हुए भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राज के नेतृत्व में एक ज्ञापन बहराइच के एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा है जिसमें चंद्रशेखर उर्फ रावण के ऊपर हुए हमले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है और साथ ही चंद्रशेखर उर्फ रावण को सुरक्षा प्रदान करने की अपील भी की गई है। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राज ने बताया कि अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो हम 10 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे और फिर भी अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

Tags:    

Similar News