Bahraich News: तेज रफ्तार का कहर: कार व टेंपो में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत कई घायल
Bahraich News: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवनगर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया इस सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार्य ने सवारी से भरे टेंपो को जबरदस्त ठोकर मार दी जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।;
कार व टेंपो में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत (Photo- Social Media)
Bahraich News: बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवनगर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया इस सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार कार्य ने सवारी से भरे टेंपो को जबरदस्त ठोकर मार दी जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
इस सड़क हादसे में एक बच्ची की जान चली गई वहीं एक बुजुर्ग महिला का एक हाथ काट कर अलग हो गया। मृतक बच्ची के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बाकी घायलों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
कार ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर
बहराइच जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शिवनगर के पास एक तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरे एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे टेंपो फुटबॉल की तरह उड़ गया और टेंपो में सवार लगभग सभी लोगों को चोट आई है इस घटना में टेंपो में सवार 6 साल की एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इसी टेंपो पर में सवार 50 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामलली का हाथ कट कर शरीर से अलग हो गया।
इस हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है, वहीं हाथ कटी महिला काफी गंभीर हालत में है, जिसका इलाज भी बहराइच की मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
वहीं मृतक बच्ची के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल, यह हादसा उसे वक्त हुआ जब सवारी से भरा हुआ टेंपो दोनों का चौराहे से बहराइच की ओर आ रहा था तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने साइड से इस टेंपो को ठोकर मार दी।