Bahraich News: बहराइच महोत्सव की सांस्कृतिक गतिविधियों का आनन्द उठायें जनपदवासी: डीएम

Bahraich News: बहराइच महोत्सव को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी जनपदवासियों से विनम्र अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनायें।;

Update:2025-03-07 21:30 IST

Bahraich News

Bahraich News: बहराइच जनपद की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक विरासत, लोक-कला व संस्कृति को सजोने एवं आमजनमानस से साक्षात्कार के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 08 से 10 मार्च तक गेंद घर मेदान में आयोजित होने वाले बहराइच महोत्सव को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी जनपदवासियों से विनम्र अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनायें।

डीएम ने आमजन से यह भी अपेक्षा की है कि बहराइच महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग कर देश के कोने-कोने से आने वाले कलाकारों का उत्साहवर्धन करें।डीएम ने बताया कि 03 दिवसीय बहराइच महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से चयनित जिले के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर भी प्रदान किया जायेगा। डीएम ने आमजन से अपेक्षा की है कि मेहमान कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों की हौसला अफज़ाई के लिए आप लोग महोत्सव अन्तर्गत आयोजित होने वाली विविध सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता अवश्य करें। डीएम ने बताया कि बहराइच महोत्सव में बच्चों के लिए झूले, फूड प्वाईन्ट के साथ-साथ विभिन्न विभागों अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहो द्वारा तैयार उत्पादों के स्टाल भी आकर्षण का केन्द्र होंगे।

बहराइच महोत्सव में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा 07 सांस्कृतिक दलों श्रीमंत राम शंकर मौर्य एण्ड पार्टी व श्रीमंत शिवराम यादव एण्ड पार्टी बहराइच, श्रीमंत अर्पण संस्था बाराबंकी, श्रीमंत ह्यूमेन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन, श्रीमंत श्री गुरु बालेश्वर कला संस्थान, श्रीमंत विकास कल्चरल एवं वेलफेयर सोसाइटी व श्रीमंत रिधि सांस्कृतिक दल लखनऊ का आवंटन किया गया है। इसके अलावा महोत्सव के लिए 75 अदद होर्डिंग्स व 75 अदद स्टैण्डी का भी आवंटन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव व नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने वृहस्पतिवार को देर शाम गेंद घर मैदान पहुंचकर मंच, विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी हेतु लगाये जाने वाले स्टालों, मुख्य पण्डाल, यातायात व्यवस्था इत्यादि का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि सभी तैयारियां अन्तिम चरण में सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि 07 मार्च की शाम तक व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दे दिया जाय।

Tags:    

Similar News