Bahraich News: प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, गिनाईं उपलब्धियां

Bahraich News: समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियन्ता के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए सूर्य प्रताप शाही ने सम्बन्धित को चेतावनी जारी करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।;

Update:2025-03-11 20:26 IST

प्रभारी मंत्री ने जिले के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक   (photo: social media )

Bahraich News: बहराइच में प्रदेश के मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को देरशाम कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान अनुपस्थित रहे अधिकारियों पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। साथ ही जिलाधिकारी मोनिका रानी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित को चेतावनी पत्र जारी करें तथा इसका उल्लेख उनकी चरित्र पंजिका में भी किया जाय।

समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के अधिक्षण अभियन्ता के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए सूर्य प्रताप शाही ने सम्बन्धित को चेतावनी जारी करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान अधि.अभि. विद्युत द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 24 घंटे के सापेक्ष 23.30 घटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 17.45 घंटे तक आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रासफार्मर खराबी की शिकायत का निस्तारण शहरी क्षेत्र में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अन्दर कर दिया जाता है।

मा. मंत्री ने अधि.अभि. विद्युत से रू. 01 लाख से अधिक विद्युत बिल बकायेदारों तथा विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने रू. 05 लाख से अधिक विद्युत बिल के बकायेदारों की संख्या एंव उनके विरूद्व की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी करने पर बताया गया कि रू. 01 लाख अधिक बकायेदारों की संख्या लगभग 01 हज़ार तथा रू. 05 लाख से अधिक बकायेदारों की संख्या 12 है। अधि.अभि. ने यह भी बताया कि अधिवक्ता विनोद मिश्रा के 04 किलोवाट के कनेक्शन पर रू. 07 लाख बकाया है जो कि जनपद में सर्वाधिक है। जिनके विरूद्ध सेक्शन-3 के तहत नोटिस तामील कराकर कनेक्शन काट दिया गया है। सूर्य प्रताप शाही ने जिले के तीनों खण्डों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बकायेदारों से विद्युत बिल की वसूली कराना सुनिश्चित करें।

सौभाग्य योजना 

विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर द्वारा विद्युत विहीन ग्रामों सलारपुर, मुर्तिहा एंव घुमनाभारू में विद्युतीकरण न किये जाने के सम्बन्ध में अधि.अभि. द्वारा अवगत कराया गया कि सौभाग्य योजना में टेन्डर हुआ है ,शीघ्र ही विद्युतीकरण करा दिया जायेगा। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप निदेशक कृषि द्वारा अवगत कराया गया कि पी.एम. कुसुम योजनान्तर्गत लक्ष्य 580 के सापेक्ष 198 सोलर पम्प के आवेदन-पत्र प्राप्त हुए है। सूर्य प्रताप शाही द्वारा निर्देशित किया गया कि अभी पोर्टल खुला हुआ है जिले के अधिकाधिक, इच्छुक कृषकों का पंजीकरण कराया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जायद सीज़न में गन्ने की खेती के साथ सहवर्ती मूगं, उडद, लौकी, तरोई एंव कददू आदि की खेती करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया जाय।

फसलों को कीटो से बचाव हेतु 26 प्रकार के पेस्टीसाइड उपलब्ध

जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि फसलों को कीटो से बचाव हेतु 26 प्रकार के पेस्टीसाइड उपलब्ध है। निर्देश दिया गया कि गन्ने में होने वाले रोग से बचाव हेतु पेस्टीसाइड का पर्याप्त व्यवस्था कर लिया जाय। विधायक महसी श्री सिंह द्वारा अनुदान पर दूसरा टैक्टर प्राप्त किये जाने की समयसीमा के बारे में जानकारी करने पर बताया गया कि 05 वर्ष के पश्चात दूसरा टैक्टर प्राप्त किया जा सकता है। विघायक महसी द्वारा शेखदहीर ग्राम में एक ही व्यक्ति को दो बार टैक्टर प्राप्त होने की शिकायम के सम्बन्ध में मा. मंत्री द्वारा प्रकरण की जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये।गेंहू क्रय की समीक्षा के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि 181 क्रय केन्द्र खोले गये हैं। सूर्य प्रताप शाही ने निर्देश दिया कि जनपद के गेंहू क्रय केन्द्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

त्योहारों पर साफ-सफाई के माकूल बन्दोबस्त

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत उन्होंने नगर निकायों एवं पंचायती राज विभाग को निर्देश दिया गया कि साफ-सफाई के माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित किये जायें। माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक महसी द्वारा जनपद में अवस्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं उनमें रिक्त शिक्षकों के पदों के बारे में जानकारी प्राप्त करने , डीआईओएस द्वारा बताया गया कि जनपद में 55 राजकीय माध्यमिक विद्यालय है, जिसमें शिक्षको के कुल स्वीकृत 543 पद के सापेक्ष 212 पद रिक्त हैं। जबकि संचालित 40 राजकीय हाई स्कूल में स्वीकृत कुल 40 प्रधानाचार्य पद के सापेक्ष 07 प्रधानाचार्य कार्यरत है। साथ ही जनपद में संचालित राजकीय इन्टर कालेज में स्वीकृत कुल 15 पद के प्रधानाचार्य पद के सापेक्ष 03 प्रधानाचार्य कार्यरत है।

पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में लगभग 32 हजार पशु संरक्षित है। पशुओं को पर्याप्त मात्रा में चारा-भुसा, पशु आहार, चोकर एंव गुड उपलब्ध कराया जाता है। वर्ष 2024-2025 हेतु कृत्रिम गर्भाधान योजना का लक्ष्य 2.88 लाख के सापेक्ष माह मार्च, 2025 तक 2.63 लाख कृत्रिम गर्भाधान की पूर्ति कर ली गयी है, जो 109.72 प्रतिशत है। विधायक महसी द्वारा निर्देष दिया गया कि योजना ब्लाक व तहसील स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया कराया जाय। मा. मंत्री श्री शाही ने श्रम विभाग को निर्देश दिया कि विभाग अन्तर्गत संचालित कन्या विवाह सहायता योजना में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर योजना से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये तथा जम्बित आवेदन-पत्रों का शीघ्र निस्तारण कराएं तथा मातृत्व शिशु एंव बालिका मदद योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाना सुनिश्चित करें। 

Tags:    

Similar News