Bahraich News: सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, एक का टूटा जबड़ा
Bahraich News: मोटरसाइकिल सवार के सामने अचानक गाय आ जाने के कारण गाय को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के पास एक हादसा हो गया। एक गाय को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति का जबड़ा टूट गया है। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों का उपचार किया जा रहा है।
सड़क पर आवारा घूम रहे जानवरों के चलते आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इसी क्रम में आज मोटरसाइकिल सवार के सामने अचानक गाय आ जाने के कारण गाय को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है जिस वक्त हादसा हुआ उसे वक्त दोनों लोग बाइक पर सवार होकर नवाबगंज से बहराइच की ओर आ रहे थे की तभी नानपारा कोतवाली क्षेत्र के श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के पास यह हादसा हो गया।
गाय के सामने आ जाने के कारण सड़क दुर्घटना
बहराइच जनपद के शहरी क्षेत्र के दरगाह थाना क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय आफाक और 17 वर्षीय अर्सलान मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बहन के घर नवाबगंज गए थे नवाबगंज से वापस आते समय नानपारा बहराइच मार्ग पर श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के पास अचानक गाय के सामने आ जाने के कारण दोनों सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए और आफाक का जबड़ा टूट गया और अर्सलान भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों घायलों को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया परिजनों द्वारा दोनों घायलों को बहराइच की मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों का इलाज किया जा रहा है।