Bahraich News: दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, तीन की हालत गंभीर
Bahraich News: विवाद गांव में ही स्थित चाय की दुकान पर किसी बात को लेकर हुआ था। चाय की बात को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई।
Bahraich News: बहराइच जनपद के महसी महाराजगंज के सधुवापुर में बीती रात दो समुदायों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी ले जाया गया जहां पर दो की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। बाकी एक घायल का इलाज सी एच सी महसी में चल रहा है वहीं दोनों गंभीर घायलों का इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि विवाद गांव में ही स्थित चाय की दुकान पर किसी बात को लेकर हुआ था। चाय की बात को लेकर हुए विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया और बात मारपीट तक पहुंच गई और जमकर मारपीट हुई जिसमें एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बहन और भाभी को भी विपक्षियों ने पीटा
दरअसल बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र के सधुवापुर गांव के रहने वाले इमरान अली पुत्र सिपाही को उनके ही घर के सामने दूसरे समुदाय के लोगों ने पीटना शुरू कर दिया, इसके बचाव के लिए उसकी बहन और भाभी दौड़ी तो विपक्षियों ने उनको भी अपना निशाना बनाते हुए तीनों को बुरी तरह मारा पीटा जिससे दो लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। तब तक गांव के आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे किसी तरह स्थानीय लोगों ने मामला शांत कराया।
घटना की जानकारी हरदी थाना पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया गया लेकिन दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।
चाय की होटल पर विवाद
थानाध्यक्ष हरदी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि चाय की होटल पर चाय की किसी बात को लेकर यह विवाद हुआ है जिसमें मारपीट ने उग्र रूप धारण कर लिया घायल के पिता सिपाही की तहरीर पर सर्वेश बाजपेई और गुलशन वाजपेई के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।