Bahraich: खौलते पानी के भगौने में गिरा तीन साल का मासूम, बुरी तरह झुलसा

Bahraich: जनपद के नानपारा कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्ताफ पूरवा के रहने वाले राजकुमार का बेटा सुनील जिसकी उम्र 3 साल है घर में खेल रहा था।;

Update:2025-02-06 14:16 IST
bahraich news

Bahraich News: बहराइच के कोतवाली नानपारा इलाके के एक गांव में 3 साल के मासूम बालक पर खौलते हुए पानी से भरा भगोना पलट गया। जिससे मासूम बुरी तरह झुलस गया। बुरी तरह झूलसे हुए मासूम बालक को इलाज के लिए नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मासूम बालक को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

दरअसल बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्ताफ पूरवा के रहने वाले राजकुमार का बेटा सुनील जिसकी उम्र 3 साल है घर में खेल रहा था। वहीं पास में ही चूल्हे पर बड़े भागोने में चावल बनाया जा रहा था। मासूम बालक सुनील खेलते खेलते चावल के भागोन के पास पहुंच गया और भगोना पड़कर खुद के ऊपर गिरा लिया। उस समय भागोने में चावल का पानी पूरी तरह से खौल रहा था खौलते हुए पानी के कारण 3 वर्षीय बालक सुनील बुरी तरह झुलस गया और उसके शरीर पर फफोले पड़ गए।

आनन-फानन में मासूम बालक सुनील के परिजन उसे लेकर नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए सुनील को बहराइच की मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा सुनील को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां पर उसे भर्ती किया गया। मेडिकल कॉलेज बहराइच के डॉक्टरों द्वारा 3 वर्षीय मासूम बालक सुनील का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि खौलते पानी के शरीर पर गिरने से शरीर का काफी हिस्सा जल गया है। इलाज किया जा रहा है जल्द ही आराम मिल जाएगा।

Tags:    

Similar News