Bahraich News: बढ़ते हुए हादसों के मद्देनजर डीएम ने बुलाई सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक, लिए गए ये फैसले

Bahraich News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बहराइच-लखनऊ मार्ग व बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट्स) के सुधारात्मक/सुरक्षात्मक कार्य अन्तर्गत मानक के अनुसार सुरक्षा संकेतक बोर्ड, हाईमास्ट लाईट व रिफ्लेक्टर बोर्ड लगवाएं।;

Update:2025-01-04 21:09 IST

 Bahraich News ( Pic- Newstrack0

Bahraich News: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बहराइच-लखनऊ मार्ग व बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर दुर्घटना बाहूल्य क्षेत्र (ब्लैक स्पॉट्स) के सुधारात्मक/सुरक्षात्मक कार्य अन्तर्गत मानक के अनुसार सुरक्षा संकेतक बोर्ड, हाईमास्ट लाईट व रिफ्लेक्टर बोर्ड लगवाएं। डीएम ने कहा कि शरद ऋतु में अक्सर नो पार्किंग ज़ोन में खड़े बेतरतीब वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, इसलिए प्रभावी गश्त कर रोड के किनारे खड़े वाहनों का चालान नियमानुसार कार्यवाही की जाय साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि रोड के दोनों साईड पर नो-पार्किंग ज़ोन में वाहन न खड़े हों।

डीएम मोनिका रानी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि गश्त के दौरान हाईवे पर खड़े वाहनों का संज्ञान लेते हुए उन्हें वाहन न खड़ा करने की ताकीद की जाय। सम्बन्धित द्वारा यदि आदेशों की अवहेलना की जाती है तो सम्बन्धित वाहन स्वामियों को नियमानुसार नोटिस जारी की जाय। पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि गश्त के दौरान खनन कार्य में संलिप्त वाहनों पर भी नज़र रखी जाय। डीएम ने नगर पालिका परिषद व पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र को जाम की समस्या से मुक्त कराने हेतु रोड के दोनों किनारों पर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

डीएम ने पिछली बैठक की अनुपालन आख्या पर चर्चा के दौरान नगर क्षेत्र में रोड के किनारे रखे हुए ट्रांसफार्मर्स की शिफटिंग न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर दुर्घटना का कारण बन सकने वाले ट्रांसफार्मर को प्राथमिकता के आधार पर शिफ्ट कराया जाय। डीएम ने ईओ को यह भी निर्देश दिया गया कि नगर क्षेत्र में उपयुक्त स्थान पर टैक्सी स्टैण्ड बनवाकर विभिन्न स्थानों पर संचालित स्टैण्डों को वहां पर शिफ्ट करा दिया जाय।

डीएम ने परिवहन व पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि यातायात नियमों की जानकारी जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से वाल राईटिंग, हैण्डबिल्स, होर्डिंग्स व बैनर इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करायें साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस, चौपालों, विकिसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों इत्यादि के अवसर पर भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में भी जागरूक किया जाय।

डीएम ने निर्देश दिया कि स्कूल वाहनों का मानक के अनुसार संचालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए ठोस कार्यवाही की जाय तथा ऐसे स्कूल जो नियमों की अनदेखी करें उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाय। उन्होंने स्कूल वाहनों के चालकों का स्वास्थ्य एवं ड्राईविंग प्रशिक्षण भी कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय-समय पर अवैध रूप से संचालित वाहनों की सघन चेकिंग कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाय।

डीएम ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि टू व्हील राईडिंग से होने वाले एक्सिडेंट में घायल होने व मरने वालों में ज्यादा युवा होते हैं। उन्होंने कहा कि आय की युवा पीढ़ी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना बहुत ज़रूरी है। उन्होंने डीआईओएस, बीएसए व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्कूलों एवं कालेजों में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता हेतु भाषण, क्यूज व चित्रकला इत्यादि पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को 24 जनवरी को यू.पी. दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाय।

Tags:    

Similar News