Bahraich News: ट्रक से टकराई भारत नेपाल मैत्री बस,11 यात्री घायल

Bahraich News: ताजा मामला बहराइच जिले के मिहींपुरवा स्थित नानपारा लखीमपुर- हाईवे मार्ग का है जहां पर दिल्ली से नेपाल जा रही बहराइच नेपाल मैत्री बस और ट्रक में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई यह बस दिल्ली से नेपाल जा रही थी और सवारियों से पूरी भरी हुई थी।;

Update:2025-01-05 13:14 IST

India Nepal Friendship Bus Accident News - Pic- Newstrack

Bahraich News: ठंडक बढ़ने के साथ-साथ बहराइच के तराई क्षेत्रों में भयंकर कोहरा पड़ने लगा है। जिसके कारण विजिबिलिटी घट गई है। हाईवे पर चल रहे वाहनों को सामने से आ रहे हैं वाहन नहीं दिखाई दे रहे हैं जिसके कारण कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है।

ताजा मामला बहराइच जिले के मिहींपुरवा स्थित नानपारा लखीमपुर- हाईवे मार्ग का है जहां पर दिल्ली से नेपाल जा रही बहराइच नेपाल मैत्री बस और ट्रक में आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई यह बस दिल्ली से नेपाल जा रही थी और सवारियों से पूरी भरी हुई थी। घने कोहरे के कारण दोनों वहां आमने-सामने आ गए और जोरदार टक्कर हो गई हादसे में नेपाल जा रहे 10 नेपाली यात्री जो बस में सवार थे घायल हो गए घायल यात्रियों को इलाज के लिए मिहींपुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उन्हें भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है।

अच्छी बात यह रही कि किसी प्रकार की जन हानि की सूचना नहीं प्राप्त हुई है। चुकी बस और ट्रक आमने-सामने लड़े थे इसलिए दोनों वाहनों में नुकसान हुआ है। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिहींपुरवा पहुंचाया गया जहां पर सभी 10 यात्रियों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सभी यात्री खतरे से बाहर हैं और शाम तक डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News