Bahraich News: लेखपालों ने वकील के बेटे को पीटा, अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Bahraich News: कहासुनी के दौरान लेखपालों ने शुभम मिश्रा को गाली गलौज दी तब शुभम मिश्रा ने उन्हें गाली देने से मना किया बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई और चार-पांच लेखपालों ने मिलकर वकील पुत्र ड्राइवर शुभम मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी।;

Update:2025-01-04 21:08 IST

Bahraich News

Bahraich News: आज यानी शनिवार को पयागपुर तहसील में समाधान दिवस था तहसील दिवस समाप्त होने के उपरांत लेखपाल और वकील के बेटे में मारपीट हो गई इसके मामले में तूल पकड़ लिया और वकीलों ने आरोपी लेखपालों के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे और नारेबाजी करने लगे जिस पर जांच अधिकारी द्वारा जांच कराकर कार्यवाही किए जाने के आश्वासन के बाद जाकर कहीं मामला शांत हुआ।

पयागपुर तहसील में आज डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया था तहसील समाधान दिवस चल ही रहा था की पयागपुर सीएससी अधीक्षक को लेने आई बोलोरो गाड़ी के चालक शुभम मिश्रा की लेखपालों ने पिटाई कर दी दरअसल शुभम मिश्रा इमलिया निवासी अधिवक्ता उमाशंकर मिश्रा के पुत्र हैं और सीएससी पर संबद्ध बोलेरो गाड़ी का ड्राइवर है।

जो पयागपुर के सीएससी अधीक्षक को लेने तहसील आया था। जैसे ही शुभम मिश्रा ने तहसील के बरामदे में बोलोरो खड़ी किया तभी लेखपालों ने बरामदे के बाहर गाड़ी खड़ा करने के लिए मना करने लगे जिस पर ड्राइवर शुभम मिश्रा से लेखपालों से कहा सुनी हो गई। कहा सुनी के दौरान लेखपालों ने शुभम मिश्रा को गाली गलौज दी तब शुभम मिश्रा ने उन्हें गाली देने से मना किया बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई और चार-पांच लेखपालों ने मिलकर वकील पुत्र ड्राइवर शुभम मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह शुभम मिश्रा को बचाया इसके बाद मामला शुभम मिश्रा के पिताजी उमाशंकर मिश्रा के पास पहुंचा चुंकि उमाशंकर मिश्रा एक वकील हैं तहसील में मौजूद सभी वकील संगठित हो गए और लेखपाल की बर्खास्तगी को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे।

उपजिला अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर इस पूरे प्रकरण की जांच हेतु टीम गठित कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News