Bahraich News: रुपईडीहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Bahraich News: मादक पदार्थों की तस्करी की खेत कहां से आती है और इसका संचालन करने वाला कौन है कई बार पुलिस के हाथ इन लोगों तक पहुंचे हैं लेकिन इन लोगों की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि प्रशासन और खुफिया तंत्र उनके सामने बौना नजर आता है।

Update:2025-01-03 22:33 IST

रुपईडीहा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार- (Photo- Newstrack)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के रुपईडीहा पुलिस और एसएसबी की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत नेपाल सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। कभी चरस तो कभी स्मैक, ब्राउन शुगर, गांजा तो कभी शराब कुछ ना कुछ प्रतिदिन यहां पुलिस को बरामद ही होता रहता है। यह बरामदगी इस बात का प्रमाण है कि पुलिस अपना काम कर रही है।

कौन कर रहा है मादक पदार्थों के तस्करी का सञ्चालन

लेकिन सोचने वाली बात यह है कि छोटी-छोटी मात्रा में पकड़े जाने वाले यह मादक पदार्थ कहां से आ रहे हैं और इनका संचालन कौन कर रहा है वहां तक ना तो पुलिस पहुंच रही है और ना ही एसएसबी और नाही सीमा पर तैनात खुफिया एजेंसियां इस बात का पता लगा पा रही है।

मादक पदार्थों की तस्करी की खेत कहां से आती है और इसका संचालन करने वाला कौन है कई बार पुलिस के हाथ इन लोगों तक पहुंचे हैं लेकिन इन लोगों की जड़ें इतनी मजबूत हैं कि प्रशासन और खुफिया तंत्र उनके सामने बौना नजर आता है। इसी बरामदगी के क्रम में आज भी लगभग 35 लख रुपए की स्मैक बरामद की गई है।

बहराइच जनपद के भारत नेपाल सीमा बॉर्डर पर स्थित रुपईडीहा के इंडो नेपाल बॉर्डर पिलर संख्या 651/11 से एक व्यक्ति चेतराम उम्र लगभग 50 वर्ष जो ग्राम दुविधापुर रुपईडीहा का रहने वाला है गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चेकिंग के दौरान 70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ है, जिस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल के लिए रवाना कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया

प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा दद्दन सिंह ने बताया ग्राम दुविधापुर के रहने वाले चेतराम के पास से 70 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है जिसको सीज करके आरोपी सहित न्यायालय में पेश करने के लिए रवाना कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News