Bahraich News: DM ने कहा- बहराइच में खाली कराई गई जमीनों पर लगवाएं खंभे, ताकि फिर से न हो सके अतिक्रमण

Bahraich News: डीएम ने उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि गांव में अनुपयोगी एवं जीर्ण-शीर्ण सरकारी भवनों की तलाश कर नियमानुसार उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें तथा उपलब्ध भूमि को उपयोग में लाएं।

Update:2024-12-27 19:27 IST

बहराइच में खाली कराई गई जमीनों पर लगवाएं खंभे, ताकि फिर से न हो सके अतिक्रमण  (Newstrack)

Bahraich News: जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण विभाग के प्रस्तावों के सापेक्ष सरकारी उपयोग हेतु भूमि चिन्हांकन एवं आवंटन कार्य की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। समाज कल्याण विभाग के जनजाति कल्याण अनुभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति के बालक एवं बालिकाओं हेतु छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन पर चर्चा के दौरान बताया गया कि बालक छात्रावास हेतु मीरपुर कस्बे में भूमि चिन्हित कर ली गई है। जबकि बालिका छात्रावास हेतु मिहींपुरवा में उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है।

डीएम ने निर्देश दिया कि बालक छात्रावास हेतु चिन्हित भूमि को शीघ्र ही सम्बन्धित विभाग को हस्तगत करा दिया जाए तथा बालिका छात्रावास हेतु भूमि चिन्हित कर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पर्यटन विभाग के कार्यालय हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में बताया गया कि भूखण्ड संख्या 2472/1.4410 है। भूमि में से 0.0465 हेक्टेयर भूमि पर पर्यटन विभाग द्वारा कार्यालय निर्माण हेतु सहमति प्रदान कर दी गई है। उक्त भूमि पर पर्यटन विभाग कार्यालय के निर्माण हेतु तहसीलदार द्वारा संस्तुति सहित रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई है। डीएम ने निर्देश दिए कि संबंधित विभाग को भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाए।

बाल विकास परियोजना अधिकारी को नगर कार्यालय हेतु मेडिकल कॉलेज के निकट चिन्हित भूमि के आवंटन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। अभा जन जाति योजना बिशुनपुर एवं बिछिया में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए बताया गया कि बिशुनपुर में भूमि चिन्हित कर ली गई है तथा बिछिया में अस्थाई केंद्र के निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि की तलाश की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत नवाबगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शैक्षणिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर उपयुक्त प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

डीएम ने उप जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि गांव में अनुपयोगी एवं जीर्ण-शीर्ण सरकारी भवनों की तलाश कर नियमानुसार उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करें तथा उपलब्ध भूमि को उपयोग में लाएं। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमियों के सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिए कि कब्जा प्राप्त होते ही उन्हें पिलर आदि लगाकर घेर दिया जाए तथा भूमि पर पुनः कब्जा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (वि.), जिला पर्यटन सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News