Bahraich: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बनाया गया ‘‘सबला ऐप’’, डीएम ने किया शुभारंभ
Bahraich: डीएम ने बताया कि सबला ऐप की विशेषता होगी कि एक बार आवेदन करने के पश्चात यह आवेदन सबला ऐप पर दर्ज हो जायेगा। जिसकी स्थिति को आवेदनकर्ता महिलाएं स्वयं देख भी सकेंगी।;
Bahraich News: बहराइच के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आकांक्षी जनपद की महिलाओं के स्वावलम्बन एवं सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से तैयार किये गये सबला लाभार्थी प्रबन्धन प्रणाली ‘‘सबला ऐप’’ का शुभारम्भ किया। इसी अवसर पर डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र के साथ ऐप के माध्यम से पंजीकृत लाभार्थियों को प्रशिक्षण के लिए चयन पत्र, टीकाकरण प्रमाण-पत्र, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकरण इत्यादि से सम्बन्धित प्रमाण-पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने बताया कि ‘‘सबला’’ ऐप का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, वित्तीय स्वतंत्रता तथा उद्यमिता विकास के लिए विभिन्न स्तर पर पाठ्यक्रम के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें कौशल विकास के क्षेत्र में दक्ष बनाना है। सबला ऐप विशेष रूप से महिलाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है। यह ऐप इच्छुक महिलाओं को प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने, रोज़गार के लिए विभिन्न बैंकों से ऋण प्राप्त करने के साथ-साथ शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल/आंगनबाडी केन्द्रों में दाखिला दिलाने के साथ-साथ टीकाकरण की सुविधा भी प्रदान करेगा। एक प्रकार से सबला ऐप निर्बल महिला को सबला बनाने का न सिर्फ मार्ग दिखायेगा बल्कि उनका मार्गदर्शन भी करेगा।
डीएम ने बताया कि सबला ऐप की विशेषता होगी कि एक बार आवेदन करने के पश्चात यह आवेदन सबला ऐप पर दर्ज हो जायेगा। जिसकी स्थिति को आवेदनकर्ता महिलाएं स्वयं देख भी सकेंगी। महिला द्वारा किये गये आवेदन में यदि रोज़गार हेतु प्रशिक्षण की मांग की गई तो उक्त आवेदन सीधे आर-सेटी की लॉग इन में उपलब्ध होगा जहां से प्रशिक्षार्थियों का बैच गठित कर सम्बन्धित ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। यदि आवेदनकर्ता ने अपने आवेदन-पत्र में बैंक से लोन (वित्तीय सहायता) के लिए निवेदन किया है तो आवेदन पत्र सम्बन्धित बैंक को भेज कर आवेदनकर्ता को ऋण दिलाये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार यदि आवेदनकर्ता महिला द्वारा अपने आवेदन-पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि उसके 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है तो आवेदन सीधे मुख्य चिकित्साधिकारी के लॉग इन में उपलब्ध होगा जहां से उन बच्चों के टीकाकरण की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। आवेदनकर्ता महिला द्वारा यदि इस बात का उल्लेख किया गया है कि उसका 06 वर्ष का बच्चा है और स्कूल में पंजीकरण नहीं है तो आवेदन सीधे बेसिक शिक्षा अधिकारी की लॉग इन में उपलब्ध होगा। जहां से बच्चों का स्कूल में पंजीकरण कराने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। आवेदनकर्ता महिला द्वारा यदि इस बात का उल्लेख किया गया है कि उसका 06 वर्ष से कम आयु का बच्चा है और स्कूल में पंजीकरण नहीं है तो आवेदन सीधे बाल विकास विभाग की लॉग इन में उपलब्ध होगा। जहां से बच्चों का आंगनबाड़ी केन्द्र में पंजीकरण कराने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। डीएम ने कहा कि सबला प्लेटफार्म महिलाओं के उत्थान एवं प्रेरणा के लिए बनाया गया है।
सबला विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया अभिनव मंच है जो विभिन्न कंपनियों से शैक्षिक संसाधन और कई बैंकों से वित्तीय सहायता प्रदान करता है। इसका प्राथमिक लक्ष्य व्यवसाय और व्यक्तिगत विकास का समर्थन करने के लिए उद्योग, प्रासंगिक शिक्षा और वित्तीय संसाधनों तक पहुंच प्रदान करके महिलाओं की आत्मनिर्भरता और कौशल विकास को बढ़ावा देना है। यह ऐप व्यक्तिगत लक्ष्यों के आधार पर अनुकूलित शिक्षण ट्रैक प्रदान करता है, चाहे व्यवसाय शुरू करना हो, रोजगार प्राप्त करना हो या किसी मौजूदा उद्यम का विस्तार करना हो। सबला ऐप की एक प्रमुख विशेषता यह भी है कि, यह पूरी तरह से निःशुल्क है और कोई भी इच्छुक महिला गूगल ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकती हैं।