Bahraich News: अज्ञात वाहन ने अधेड़ को रौंदा, मौके पर हुई मौत
Bahraich News: मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है, जहां उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के सेमरियावां गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन में दूध बेचने वाले एक व्यक्ति को रौंद दिया। जिससे दूध बेचने वाले व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति दूध बताकर अपने घर वापस जा रहा था तभी यह हादसा हो गया।
बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के कलुई गांव के रहने वाले 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति जिनका नाम बुधराम है। दूध बेचने का काम करते हैं। वह गांव में दूध बांटकर अपने घर कलुई गांव जा रहे थे कि तभी बहराइच गोंडा मार्ग पर थाना पयागपुर के सेमरियावां गांव के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनको रौंद दिया जिससे बुधराम की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। कुछ देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है, जहां उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
तेज़ रफ़्तार का कहर
बहराइच में तेज़ रफ़्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। भीषण ठंडक में कोहरा ज्यादा हो रहा है। ऐसे में विजिबिलिटी कम हो गई है जिसके चलते मार्ग दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। कम विजिबिलिटी होने के कारण सड़कों पर चल रहे वाहनों की विजिबिलिटी कम होने के कारण यह हादसे हो रहे हैं।