Bahraich News: बाइक सवार पति-पत्नी को ट्रैक्टर ट्राली ने रौंदा, पत्नी की मौके पर मौत, पति गंभीर
Bahraich News: घटना के बाद पति को होश आने पर अपने पिता को फोन करके मौके पर बुलाया। जिसके बाद पत्नी शालिनी को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;
Bahraich News: बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी को अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसको इलाज के लिए बहराइच के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। पति की हालत गंभीर बनी हुई है।
बहराइच जनपद के राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहुआ मंसूर के मौजा खुशलीपुरवा निवासी शिवाकांत की ससुराल हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरवा में है। मकर संक्रांति के अवसर पर शिवाकांत अपनी ससुराल में खिचड़ी खाने के लिए गए थे और साथ में अपनी पत्नी शालिनी को भी ले गए थे। खिचड़ी खाने के बाद दंपति बाइक से वापस लौट रहे थे कि तभी रेहुआ मंसूर गांव के निकट पहुंचने पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें रौंद दिया। जिससे पति-पत्नी दोनों लोग पूरी तरह घायल हो गए और पति शिवकांत बेहोश हो गए। कुछ देर बाद होश आने पर शिवाकांत ने अपने पिता को फोन करके मौके पर बुलाया। जिसके बाद पत्नी शालिनी को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल पति शिवकांत का इलाज चल रहा है।
मृतका के शव का पोस्टमार्टम
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के देहात कोतवाली स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।