Bahraich News: सावधान मनचलों: अब नहीं बचोगे, HD नाइट विजन कैमरे अब करेंगे शहर की निगरानी

Bahraich News: महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए नाइट विजन एचडी कैमरों को शहर में लगाने की इजाजत मिल गई है। बहराइच शहर के विभिन्न जगहों पर यह नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे जिसकी संस्तुति बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कर दी है।;

Update:2025-01-14 17:30 IST

HD नाइट विजन कैमरे अब करेंगे मनचलों की निगरानी- (Photo- Social Media)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच शहर में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए नाइट विजन एचडी कैमरों को शहर में लगाने की इजाजत मिल गई है। बहराइच शहर के विभिन्न जगहों पर यह नाइट विजन कैमरे लगाए जाएंगे जिसकी संस्तुति बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कर दी है। इन कैमरों में लगने वाले फंड की भी रिलीजिंग कर दी गई है।

नगर पालिका परिषद बहराइच की ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि शहर की सड़कों को आपकी सुरक्षा आपके द्वार कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। इसके तहत सरकार को डीएम मोनिका रानी के माध्यम से 60 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर दिया गया था।

प्रथम चरण में कैमरों को लगाने के लिए 15 लाख रुपए खर्च करने की अनुमति

कैमरों को लगाने का कार्य करने के लिए डीएम ने मंजूरी देते हुए प्रथम चरण के लिए 15 लाख रुपए बजट खर्च करने की अनुमति दी है। यह बजट स्टाम्प ड्यूटी समेत अन्य मद से लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आपकी सुरक्षा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न मार्गों पर नाइट विजन कैमरा लगवाया जाएगा।


इस कैमरे में आवाज भी होगी रिकार्ड

यह कैमरे कई जगह स्थापित होंगे और सभी कैमरे आधुनिक सुविधाओं से लैस रहेंगे। जिसमें एचडी वीडियो और फोटो के साथ-साथ आवाज भी रिकॉर्ड होगी। उन्होंने बताया कि किसी के द्वारा कोई गलत कार्यवाही की जाएगी तो चेहरा के साथ-साथ अन्य कार्य भी इस कमरे में कैद हो जाएगा। साथ में उसकी आवाज भी इस कैमरे में कैद होगी।

अधिशासी अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि शहर की सड़कों पर लगने वाले कैमरों का कंट्रोल रूम घंटाघर स्थित जलकल विभाग में बनाया जाएगा। यहीं से 100 मीटर की दूरी के एरिया का कवरेज किया जाएगा साथ ही कंट्रोल रूम से सारी सूचनाओं संबंधित विभाग को दी जाएगी। जहां से यह सूचनाएं आगे प्रसारित की जाएंगी।

Tags:    

Similar News