Baharich News: बिना परमिट के शीरा ले जाते टैंकर को पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर गिरफ्तार, 3 फर्मों पर FIR दर्ज

Bahraich News: बहराइच- सीतापुर हाईवे पर आज एक टैंकर में भारी मात्रा में शीरा बरामद किया गया है। शीरा शराब बनाने के काम भी आती है इसलिए बिना परमिट इसको कहीं भी ले जाया नहीं जा सकता है।;

Update:2025-01-14 20:56 IST

Tanker carrying molasses caught without permit driver arrested FIR against three firms (Photo: Social Media)

Baharich News: बहराइच जनपद के देहात कोतवाली इलाके के मोगलहा गांव के पास बहराइच- सीतापुर हाईवे पर आज एक टैंकर में भारी मात्रा में शीरा बरामद किया गया है। बता दें, शीरा शराब बनाने के काम भी आती है इसलिए बिना परमिट इसको कहीं भी ले जाया नहीं जा सकता है। इसका संचालन करने के लिए वैध प्रपत्रों की जरूरत होती है। पकड़े गए टैंकर के ड्राइवर के शीरे से संबंधित कोई भी वैध प्रपत्र मौजूद नहीं था इसलिए देहात कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए यह शीरा जहां से आया था उन फर्मों पर एफ आई आर दर्ज कर दिया है और शीरे को सीज कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बहराइच जिले के बहराइच सीतापुर हाईवे मार्ग पर मोगलहा गांव के पास एक टैंकर को बहराइच की देहात कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा है। इस टैंकर में 340.50 कुंतल शीरा बरामद हुआ है। टैंकर चालक भी गिरफ्तार कर लिया गया है टैंकर चालक के पास से 51 हजार रुपए नगद व एक मोबाइल बरामद किया गया है साथ ही टैंकर में भरा हुआ 340.50 कुंतल शीरा सीज कर दिया गया है। यह शीरा लखीमपुर से बलिया होते हुए गाजीपुर जा रहा था। इस प्रकरण में कार्यवाही करते हुए देहात कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग ने लखीमपुर, बलिया तथा गाजीपुर की तीन फर्मो पर FIR दर्ज करते हुए कार्यवाही की है।

पुलिस ने दी जानकारी

इस पूरे प्रकरण में जानकारी प्राप्त करने पर आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह ने बताया की बहराइच के देहात कोतवाली क्षेत्र के मोगलहा गांव के पास से एक टैंकर बरामद किया गया है। जिसमें 340.50 कुंतल शीरा पाया गया है। जिसका कोई वैध प्रपत्र न होने के कारण ये शीरा जहां से आ रहा था और जहां जा रहा था उन सभी तीनों फर्मों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News