Bahraich News: बहराइच जिले को बड़ा सम्मान, DM मोनिका रानी को मिलेगा ' प्रधानमंत्री पुरस्कार', PM मोदी करेंगे सम्मानित
Bahraich News: बहराइच की DM मोनिका रानी को 2023 के प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है, जिला विकास और सामुदायिक कल्याण में उत्कृष्ट योगदान के लिए हुईं सम्मानित।;
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं से असंतृप्त व्यक्तियों को संतृप्तिकरण, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समुदाय की सहभागिता के साथ अभिनव पहल के तौर पर जिले में संचालित किये गये ‘सेवा से संतृप्तिकरण अभियान’ के उत्कृष्ट कार्यान्वयन, विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा आकांक्षी जनपद बहराइच के चर्तुमुखी विकास के लिए निर्धारित सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने के लिए कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी को ‘जिले का सम्पूर्ण विकास’ की श्रेणी हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को मान्यता देने तथा पुरस्कृत करने के लिए भारत सरकार द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की स्थापना की गई है। अवार्ड की विशेषता यह है कि देश के 700 से अधिक जनपदों में से ‘‘जिले का सम्पूर्ण विकास’’ की श्रेणी के लिए 10 जनपद चयनित किये गये हैं। प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किये गये देश के 10 जनपदों में प्रदेश का अकेला जनपद बहराइच है जिसे वर्ष 2023 हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।
कैस होता है चयन
प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयन की बात की जाए तो यह सोने से कुंदन बनाने जैसी 04 जटिल प्रक्रियाओं स्क्रीनिंग कमेटी, एक्सपर्ट कमेटी, सिटीज़न फीडबैक, एम्वाईड कमेटी की पारखी नज़रों से गुजरने के उपरान्त एक उच्च स्तरीय समिति के द्वारा सम्बन्धित जनपद का भ्रमण कर ज़मीनी हकीकत को परखा जाता है, फिर उसके बाद देश के प्रधानमंत्री जी के अनुमोदनोपरान्त चयनित जिलों की सूची को अन्तिम रूप दिया जाता है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपद में ‘सेवा से संतृप्तिकरण अभियान’ की सफलता के लिए जिले के जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रदान किये गये मार्गदर्शन, अधीनस्थ अधिकारियों के भागीरथ प्रयासों, जनपदवासियों के सहयोग तथा मीडिया प्रतिनिधियों के उत्साहवर्धन के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए ‘प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023’ आकांक्षी जनपदवासियों को समर्पित किया है।