Bahraich News : महाकुंभ जाने वालों की जांच कर रहे खुद पुलिस कप्तान, देखिए रिपोर्ट

Bahraich News : बहराइच के पुलिस अधीक्षक रामनयन वर्मा ने बताया कि सीमा पार से आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। जांच के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है।;

Update:2025-01-13 21:30 IST

महाकुंभ जाने वालों की जांच कर रहे खुद पुलिस कप्तान (Photo: Social Media)

Bahraich News: खुली सीमा होने के कारण भारत नेपाल सीमा काफी संवेदनशील क्षेत्र में आती है, क्योंकि यह अराजक तत्वों और अंतरराष्ट्रीय अपराधियों का क्षेत्र है। यहां से महाकुंभ में जाने वाले लोगों में कोई संदिग्ध व्यक्ति न हो, जो वहां पहुंचकर कोई गड़बड़ी पैदा कर सके। ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए बहराइच जिले के पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह खुद इन दिनों इसी क्षेत्र में लोगों की चेकिंग की निगरानी कर रहे हैं।

महाकुंभ पर्व के साथ ही गणतंत्र दिवस और मकर संक्रांति भी है, जिसके मद्देनजर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से रुपईडीहा और बाबागंज क्षेत्र से भारत में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच की गई। इस चेकिंग के दौरान बहराइच के पुलिस कप्तान रामनयन सिंह खुद मौजूद रहे। किसी भी तरह की कोई अवांछनीय गतिविधि न हो, इसके लिए नेपाल से महाकुंभ में जाने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। गहन जांच के बाद ही उन्हें सीमा पार करने दिया जा रहा है।

बहराइच के पुलिस अधीक्षक रामनयन वर्मा ने बताया कि सीमा पार से आने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। जांच के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है। महाकुंभ में जाने वाले लोगों की विशेष जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि जिले में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर लोगों के स्नान के लिए कुल 35 स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने नदियों और तालाबों आदि स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं, ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की असुविधा न हो। सभी स्नान स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News