Bahraich News: सीएचसी की बदहाली पर डीएम दिखीं नाराज, लगाई फटकार

Bahraich News: जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में पाया कि चिकित्सालय में स्थापित ड्यूटी चार्ट वर्ष 2022-23 से अपडेट नहीं किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि ड्यूटी चार्ट को तत्काल अपडेट कराया जाय।;

Update:2025-01-13 19:09 IST
story

Bahraich News: बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, अधीक्षक कक्ष, ओपीडी, इमरजेन्सी वार्ड, पीएनसी वार्ड, आर.बी.एस.के. कक्ष, चिकित्सालय भवन की साफ-सफाई तथा कूड़ा प्रबन्धन बेहतर न पाये जाने पर नाराज़गी जताते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष वर्मा को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।डीएम ने अव्यवस्था...

Bahraich News: बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, अधीक्षक कक्ष, ओपीडी, इमरजेन्सी वार्ड, पीएनसी वार्ड, आर.बी.एस.के. कक्ष, चिकित्सालय भवन की साफ-सफाई तथा कूड़ा प्रबन्धन बेहतर न पाये जाने पर नाराज़गी जताते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. आशीष वर्मा को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

डीएम ने अव्यवस्था पर जताई नाराज़गी

पर्चा काउण्टर के निरीक्षण के दौरान काफी भीड़ पाये जाने तथा मरीज़ों एवं तीमारदारों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था न होने तथा वाटर कूलर खराब पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि तत्काल व्यवस्था में सुधार लाकर चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों एवं तीमारदारों के बैठने के लिए समुचित प्रबन्ध किये जाये तथा वाटर कूलर को ठीक कराया जाय। चिकित्सालय में स्थापित ड्यूटी चार्ट अपडेट न होने पर भी डीएम ने नाराज़गी जतायी। डीएम ने पाया कि चिकित्सालय में स्थापित ड्यूटी चार्ट वर्ष 2022-23 से अपडेट नहीं किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि ड्यूटी चार्ट को तत्काल अपडेट कराया जाय।


ओपीडी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डॉ. दिनेश रस्तोगी द्वारा 40 मरीज़ों को अटेन्ड किया गया, जबकि एक चिकित्साधिकारी डॉ. आयुष्मान शुक्ला के उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर थे, परन्तु निरीक्षण के समय वे उपस्थित नहीं पाये गये। अघीक्षक डॉ. वर्मा ने बताया कि डॉ. शुक्ला द्वारा रात्रि में ड्यूटी की गई है। डीएम ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि ओपीडी के समय में वे भी चिकित्सकों को अटेण्ड करें। औषधि वितरण कक्ष के निरीक्षण करने पर पाया गया कि फार्मासिस्ट शोएब अहमद द्वारा दवाओं का वितरण किया जा रहा है। यहां पर सुव्यवस्थित ढंग से औषधि का वितरण न होने के कारण काउण्टर पर काफी भीड़ पायी गयी। डीएम ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि दवाओं का वितरण बेहतर ढंग से करायें ताकि भीड़-भाड़़ एकत्र न होने पाये।

पैथालोजी, इमरजेन्सी व अन्य वार्डों का भी हुआ निरीक्षण

ब्लाक लेखा प्रबन्धन कक्ष के निरीक्षण के दौरान अखिलेश कुमार उपस्थित पाये गये। यहां पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, प्रसूताओं के भोजन तथा चिकित्सालय द्वारा विभिन्न् मदों में किये गये भुगतान से सम्बन्धित अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा मौजूद लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। आर.बी.एस.के. कक्ष के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि यहां पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। डीएम ने पैथालोजी, इमरजेन्सी व अन्य वार्डों का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा मरीज़ों एवं तीमारदारों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि विभागीय गाइड लाइन व सुरक्षा मानकों के अनुसार निस्तारण किया जाय। डीएम ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों और तीमारदारों को शासन द्वारा अनुमन्य सुविधा उपलब्ध करायें। डीएम ने चिकित्सालय में स्थापित अग्निशमन यंत्रों को क्रियाशील रखने तथा शरद ऋतु को देखते हुए मरीज़ो के लिए अलाव इत्यादि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

डीएम ने एमओआईसी व फार्मासिस्ट को हटाये जाने के सीएमओ को निर्देश दिए

चिकित्सालय में स्थापित ड्यूटी चार्ट अपडेट न होने पर भी डीएम ने नाराज़गी जतायी। डीएम ने पाया कि चिकित्सालय में स्थापित ड्यूटी चार्ट वर्ष 2022-23 से अपडेट नहीं किया गया है। डीएम ने निर्देश दिया कि ड्यूटी चार्ट को तत्काल अपडेट कराया जाय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं दुरूस्त न पाये जाने पर डीएम ने एमओआईसी व फार्मासिस्ट को हटाये जाने के सीएमओ को निर्देश दिये। 

Tags:    

Similar News