Bahraich News: अलग-अलग सड़क हादसों में 7 वर्षीय मासूम समेत दो की मौत

Bahraich News: जनपद के खैरी घाट थाना क्षेत्र के नवादा पुर गांव का रहने वाला सात वर्षीय मासूम आनंद कुमार शौच के लिए सड़क के रास्ते से होते हुए खेत जा रहा था।;

Update:2025-01-13 18:01 IST

Bahraich News: बहराइच जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में एक सात वर्षीय मासूम बालक के साथ एक अन्य युवक की मौत हो गई है। सड़क हादसे में मृतक हुए दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

बहराइच जनपद के खैरी घाट थाना क्षेत्र के नवादा पुर गांव का रहने वाला सात वर्षीय मासूम आनंद कुमार शौच के लिए सड़क के रास्ते से होते हुए खेत जा रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने सात वर्षीय मासूम बालक आनंद को जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी की मासूम बालक बुरी तरह घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

आनंद कुमार की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने आनंद कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है जहां उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं दूसरा हादसा बहराइच जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के सोहरियावां गांव के पास हुआ है जहां पर 45 वर्षीय दूधनाथ निवासी सोहरियावां की मौत चार पहिया वाहन के रौंद देने की वजह से हुई है।

आपको बता दें कि दूधनाथ पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे की तभी हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने उनको रौंद दिया जिससे दूधनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहराइच के पोस्टमार्टम हाउस भेजा है जहां पर दूधनाथ के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं इन सड़क हादसों के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Tags:    

Similar News