Banda News: इनवेस्टर्स समिट में बोले जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद- डबल इंजन सरकार में बदलाव का साक्षी बना बुंदेलखंड

Banda News: जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा विकास के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने की जरूरत है। लंबे समय तक पिछड़े होने की तोहमत झेलते रहे बांदा-बुंदेलखंड डबल इंजन की सरकार बनने के बाद तेजी से बदलाव का साक्षी बना हैं।

Report :  Om Tiwari
Update: 2023-01-25 12:38 GMT

Banda News (Newstrack)

Banda News Today: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में इन्वेस्टर्स समिट एवं उप्र दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कर उद्यमियों से जिले में अधिक से अधिक निवेश का आवाहन किया। उन्होंने कहा- विकास के साथ रोजगार के अवसर बढ़ाने की जरूरत है। लंबे समय तक पिछड़े होने की तोहमत झेलते रहे बांदा-बुंदेलखंड डबल इंजन की सरकार बनने के बाद तेजी से बदलाव के साक्षी बने हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम होने से बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड में नए उद्योग लग रहे हैं। पूंजी निवेश बढ़ रहा है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेगा औद्योगिक कॉरिडोर - जल शक्ति मंत्री

राज्यमंत्री निषाद ने आगे कहा- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक कारीडोर बनाने की तैयारी है। जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। प्रदेश सरकार मोटे अनाज को बढावा दे रही है। बांदा के कठिया गेहूं आदि उत्पादों को बल मिलेगा। कोविड काल में आक्सीजन की किल्लत से रूबरू हुए बांदा के उद्यमी का आक्सीजन प्लांट लगाना मानवीय दृष्टि से भी प्रशंसनीय कार्य है। निषाद ने भरोसा दिलाया- आज एमओयू साइन करने वाले उद्यमियों को उद्योग स्थापना में शासन प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा।

उद्यमियों को मिल रहा निवेश के लिए बेहतर सुविधाएं -  सांसद पुष्पेंद्र सिंह

आरके सिंह पटेल ने कहा- बांदा-बुंदेलखंड में पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लिए 25-30 प्रतिशत अनुदान दे रही है। उद्यमी इसका लाभ उठाएं । बदल रहा है उत्तर प्रदेश, बांदा में करिए बेहतर निवेश- नारे के साथ उन्होंने कृृषि आधारित उद्योगों की स्थापना पर भी जोर दिया। हमीरपुर-महोबा सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने कहा- उप्र में उद्यमियों को निवेश के लिए बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। जरूरी संसाधन सुलभ कराए गए हैं। उद्यमी बुंदेलखंड में अन्य उद्योगों के साथ कृषि के खाद्य उत्पादों से जुड़े उद्योग भी लगाएं।प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती को बढ़ावा देकर किसानों को लाभान्वित कराएं।

बुंदेलखंड में पूंजी निवेश की प्रचुर संभावनाएं - कमिश्नर

बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा- खजुराहो, कालिंजर और चित्रकूट को पर्यटन त्रिभुज के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। चित्रकूटधाम मंडलायुक्त आरपी सिंह ने कहा- बुंदेलखंड में पूंजी निवेश की प्रचुर संभावनाएं हैं। उद्यमी इच्छाशक्ति के साथ आगे आएं। सरकार निवेशकों को सहयोग और प्रोत्साहन दे रही है।जमीन, विद्युत व पेयजल सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएंगी। बांदा में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड 14 सौ करोड़ रुपए का सीएनजी उद्योग लगा रहा है।

उप्र दिवस के मद्देनजर विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी एवं लाभार्थी योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्टाल आकर्षण का केंद्र रहे। समिट के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि/रा उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मेडिकल कालेज प्राचार्य मुकेश यादव, जिला उद्योग प्रबंधक गुरुदेव, मनोज शिवहरे, मनोज जैन, श्याम निगम, अशोक गुप्ता और शैलेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News