Banda News: आबकारी राजस्व वसूली में बांदा 12वें पायदान पर, 400 लीटर कच्ची शराब बरामद

Banda News: सूचना पर बांदा, पैलानी और नरैनी इलाकों में भी ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। नतीजतन 400 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही 6 लोगों को जेल भेजा गया है।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-02 13:26 IST

400 लीटर शराब बरामदगी  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Banda News: दीपोत्सव के दौरान आबकारी महकमे ने 400 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 6 लोगों को जेल भेजने के लिए अपनी पीठ थपथपाते हुए लक्ष्य से 20 फीसदी ज्यादा राजस्व जुटाने का दावा किया है। इस इजाफे की बदौलत उत्तर प्रदेश में बांदा जिला 12वें पायदान पर जा पहुंचा है।

सभी तहसीलों में चला छापेमारी अभियान

आबकारी टीमों ने पुलिस के सहयोग से सभी तहसीलों में छापामार अभियान चलाया। जीएसटी टीम भी सक्रिय रही। बदौसा इलाके में बागेन नदी के किनारे बड़ी कार्रवाई सामने आई। मुखबिरों की सूचना पर बांदा, पैलानी और नरैनी इलाकों में भी ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई। नतीजतन 400 लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही 6 लोगों को जेल भेजा गया है।

आबकारी अधिकारी बोले, राजस्व वसूली की स्थिति और बेहतर बनाने का प्रयास

आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया, अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसके सही परिणाम भी सामने आए हैं। लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 20 फीसदी ज्यादा राजस्व वसूली की गई है। इससे बांदा जिला उत्तर प्रदेश में रेवेन्यू प्राप्ति में 12वें पायदान पर आ गया है। विभाग की कोशिश है कि इस स्थिति को और बेहतर किया जाए।

तमाम कवायदों के बावजूद मादक पदार्थों की बिक्री पर लगाम लगाना अभी भी बाकी

आबकारी विभाग की छापामार कवायदों के बावजूद जिले में कच्ची शराब भट्ठियां धधकने के सिलसिले पर लगाम कसना अभी भी बाकी है। देसी शराब की दुकानों से निर्धारित दरों से अधिक कीमत पर बिक्री की शिकायतें भी रह रह कर आती रहती हैं। जबकि मादक पदार्थों की बिक्री पर भी विभागीय अंकुश बेअसर नजर आता है। भांग की दुकानों से गांजा आदि मादक पदार्थ सहजता से सुलभ बताए जाते हैं। कई इलाकों में केवल गांजा ही बिकता है। दो-चार माह के अंतराल में दो-चार लोगों को दबोच कर कार्रवाई की खानापूरी भी होती है। फिर सब यथावत हो जाता है। अधिकारी कहते हैं, कहीं पर भी अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग चौकन्ना है। सूचना मिलने पर सटीक कार्रवाई की जाती है।

Tags:    

Similar News