Banda News: बांदा में क्रॉप कटिंग से धान की उत्पादकता का आकलन, DM खाद की कालाबाजारी रोकने का फरमान
Banda News: जिलाधिकारी प्रताप ने धान फसल की उत्पादकता के आकलन के लिए सदर तहसील के लामा गांव में किसान लक्ष्मण तिवारी के खेत पर क्रॉप कटिंग कराई। सम्बाहु त्रिभुज बनाकर क्रॉप कटिंग के बाद धान कूटा गया और तौल हुई।;
Banda News: जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने बुधवार को लामा गांव क्रॉप कटिंग कराकर धान की फसल की उत्पादकता का आकलन कराया। उन्होंने खाद की बढ़ी मांग का संज्ञान लेते हुए उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, मध्यप्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों में उर्वरकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए। सभी उप जिलाधिकारी निरंतर भ्रमणशील रह कर उर्वरकों की बिक्री पर कड़ी निगाह रखें। प्रतिदिन शाम को उन्हें रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
लामा गांव में कटाई के बाद धान की कुटाई, मौजूद रहे अधिकारी, प्रधान और किसान
जिलाधिकारी प्रताप ने धान फसल की उत्पादकता के आकलन के लिए सदर तहसील के लामा गांव में किसान लक्ष्मण तिवारी के खेत पर क्रॉप कटिंग कराई। सम्बाहु त्रिभुज बनाकर क्रॉप कटिंग के बाद धान कूटा गया और तौल हुई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, राजस्वकर्मी, ग्राम प्रधान और तमाम किसान उपस्थित रहे।
रास्ते में अटकी खाद की की रैक को लेटर DM ने पारादीप और झांसी DRM से की बात
इधर, जिलाधिकारी ने उर्वरक बिक्री की समीक्षा कर अधिकारियों को कालाबाजारी पर सख्त कदम उठाने की हिदायतें दी। जिलाधिकारी को बताया गया कि 1300 मीट्रिक टन यूरिया की एक रैक आज शाम तक बांदा पहुंचने की संभावना है। एक नवंबर को 1600 मीट्रिक टन लेकर उड़ीसा से रवाना हुई रैक भी लेट लतीफी का शिकार है। इस पर जिलाधिकारी ने डीआरएम पारादीप और झांसी से बात कर लेट लतीफी खत्म कराने का अनुरोध किया। रेल अधिकारियों ने नौ नवंबर तक रैक पहुंचाने का भरोसा दिया है।
बांदा 3081 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक और 12000 शीशी नैनो डीएपी उपलब्ध
स्पष्ट हुआ कि जिले में 3081 मीट्रिक टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। 12000 शीशी नैनो डीएपी भी मौजूद है। नैनो डीएपी उपयोग के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।