Banda News: भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 94 नामांकन, नाम वापसी और चुनाव हाशिए में, आरक्षण पर मनोनयन की चर्चा

Banda News: भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर गहमागहमी रही। वर्तमान और दो पूर्व जिलाध्यक्षों समेत 94 लोगों ने नामांकन दाखिल किए।;

Report :  Om Tiwari
Update:2025-01-09 21:49 IST

banda BJP news photo social media

Banda News: भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर गहमागहमी रही। वर्तमान और दो पूर्व जिलाध्यक्षों समेत 94 लोगों ने नामांकन दाखिल किए। नाम वापसी कब होगी और दावेदारों की इस भीड़ में कितने छंटेंगे, कोई नहीं जानता। चुनाव प्रक्रिया की इस आधी-अधूरी के बीच चर्चा रही कि सभी नामांकन प्रदेश नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे और इनमें किसी उपयुक्त नाम की निर्वाचन के नाम पर मनोनयन के जरिए लाटरी लगेगी। इस कथित निर्वाचन पर पार्टी में जिला वार अपनाई जा रही आरक्षण व्यवस्था को निर्णायक माना जा रहा है। देखना होगा, ऊंट किस करवट बैठता है। जनरल कैटेगरी ही भारी रहती है, किसी पिछड़े की फिर बम-बम होती है या फिर किसी दलित का भाग्य जगता है।

करिश्माई माननीय नेतृत्व का 10 लोगों को ताजपोशी का भरोसा

भाग्य जगने का सवाल इसलिए कि, भाजपा जिलाध्यक्ष कि हैसियत अमूमन किसी विधायक से कम नहीं मानी जाती। और जब बांदा में हर जिलाध्यक्ष पर मेहरबानी बरसाना करिश्माई माननीय का शगल हो और माननीय की जी-हजूरी से दिन दूनी-रात चौगुनी प्रगति का जिलाध्यक्षों ने कथित रेकार्ड बनाया हो तो, अपनी ताजपोशी को लेकर कोई भी तनिक कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके लिए परिक्रमा और पराक्रम के अलावा व्यक्ति निष्ठा की नित नई मिसालें पेश की जा रही हैं। कलाकार करिश्माई माननीय ने भी पार्टी रणनीति के तहत तकरीबन 10 लोगों को जिलाध्यक्ष बनवाने का भरोसा उछाला हुआ है। इन्हीं में किसी एक के चयन की उम्मीदें व्यक्त हो रही हैं। जो भी होगा, वह माननीय का पिछलग्गू होगा। गाड़ी घोड़ा संग अन्य तमाम अभिजात्य संसाधनों से संपृक्त कर जिलाध्यक्ष को भी इशारे पर नचाने की कला का करिश्माई माननीय ने निरंतर शानदार मुजाहिरा पेश किया है।

वर्तमान और दो पूर्व जिलाध्यक्षों समेत महिलाओं ने भी ठोंका दावा

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंदस्वरूप द्विवेदी ने बताया, जिला चुनाव अधिकारी बाल्मीकि तिवारी ने घोषित मंडल अध्यक्षों तथा जिला प्रतिनिधियों से भी अगले जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी की। फिर, नामांकन दाखिल करने का सिलसिला चला तो आवेदन सरीखी लाइन नजर आई। जिला निर्वाचन अधिकारी तिवारी के साथ सह निर्वाचन अधिकारी पंकज रैकवार तथा दिलीप तिवारी भी भूमिका में दिखे। इस बीच भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह और दो पूर्व जिलाध्यक्ष स बालमुकुंद शुक्ला व लवलेश सिंह समेत भाजपा नेत्री ममता मिश्रा, शीला सिंह और प्रभा गुप्ता, अखिलेश नाथ दीक्षित, प्रेमनारायण द्विवेदी, राज नारायण द्विवेदी, सत्यदेव अवस्थी, अजय पटेल, विवेकानंद गुप्ता, कल्लू राजपूत, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, विजय बहादुर परिहार, प्रभाकर अवस्थी, धीरेन्द्र सिंह, संतू गुप्ता, पंकज रैकवार, अरविंद चंदेल, देवा त्रिपाठी, सीताराम वर्मा और वेद निराला समेत 94 लोगों ने नामांकन दाखिल किए। 12 लोगों ने प्रांतीय परिषद सदस्य पद के लिए भी पर्चा भरा है।

Tags:    

Similar News