Banda News: बांदा में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ़्तार बोलेरो ट्रक में घुसी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत
Banda News: प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बोलेरो की रफ्तार 120 किलोमीटर से ऊपर थी। तेज रफ़्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना में दो बच्चे, एक महिला व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।
;Banda News: बांदा के बबेरू थाना के बबेरू कमासिन रोड पर गुरूवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तिलौसा गांव से एक ही परिवार के 8 लोग बोलेरो गाड़ी से कहीं जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बोलेरो की रफ्तार 120 किलोमीटर से ऊपर थी। तेज रफ़्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना में दो बच्चे, एक महिला व एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाकी बचे 2 लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही बांदा जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।