Banda News: गवर्नर ने कृषि यूनिवर्सिटी के मेधावियों को मेडलों से नवाजा, बोटैनिकल गार्डन का किया लोकार्पण

Banda News: फसलोत्तर प्रबंधन प्रयोगशाला का लोकार्पण तथा मेडिटेशन एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। उन्होंने दीक्षांत समारोह में उपस्थित होने पर खुशी जताई।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-10-24 17:58 IST

Banda News ( Pic- NewsTrack)

Banda News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया। विभिन्न संकायों के छात्र छात्राओं को मेडलों से नवाजा। बोटेनिकल गार्डन एवं फसलोत्तर प्रबंधन प्रयोगशाला का लोकार्पण तथा मेडिटेशन एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया। उन्होंने दीक्षांत समारोह में उपस्थित होने पर खुशी जताई। मेडल पाए विद्यार्थियों व उनके माता-पिता को बधाई दी। उज्वल भविष्य के लिए निरन्तर कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, 21 में 16 छात्राओं को मेडल मिले हैं। जिन्हें मेडल नहीं मिला, वे सभी इसकी कोशिश करें। अच्छा कार्य करें।

लखपति और ड्रोन दीदियां बनाने की दिशा में तेजी से हो रहा काम

राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन ने कहा, महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। कृषि, वानिकी, उद्यान क्षेत्र में भी मेडल पा रही हैं। तकनीक एवं जनकल्याणकारी योजनाएं किसानों और महिलाओं तक पहुंचा कर उन्हें स्वावलंबी एवं सशक्त बनाएं। प्रधानमंत्री का सपना है कि स्वयं सहायता समूह की सखियां लखपति बनें। ड्रोन दीदियां की तादाद बढ़े। इस दिशा में निरन्तर काम हो रहा है।

खेती में उर्वरकों की कमी से बीमारियों संग खर्च से भी बचाव

उन्होंने कहा, किसान वैज्ञानिक ढंग से उन्नतशील खेती करें। उर्वरकों एवं रसायन आदि का उपयोग कम करें। इससे न केवल बीमारियों से बचाव होगा, बल्कि बीमारियों का खर्चा भी बचेगा। प्राकृतिक खेती अपनाने का असर अगले कुछ वर्षों में नजर आएगा। बुंदेलखंड में प्राकृतिक खेती की अपार संभावनाएं हैं। विश्वविद्यालय इसी ओर प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा, विश्वविद्यालय दलहन, तिलहन मिशन अंतर्गत मूंगफली, सरसों, अलसी में आत्मनिर्भर बनने के लिए कार्य करे। जल संरक्षण के लिए तालाबों का निर्माण पर जोर दिया जाय। किसान कृषि के साथ बागवानी, पशु और मत्स्य पालन से भी लाभ कमाएं।

विद्यार्थियों को मिलेगा खाद्य प्रौद्योगिकी में स्नातक कक्षाएं शुरू होने का लाभ

कुलाधिपति आनंदीबेन ने कहा, विश्वविद्यालय में पांच महाविद्यालय कृषि, उद्यान, वानिकी, सामुदायिक विज्ञान और कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संचालित हैं। कृषि अभियांत्रिकी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी में स्नातक डिग्री का शैक्षणिक कार्य शुरु होने से छात्र छात्राओं को सुविधा होगी। आंगनबाडी केंद्रों में बच्चों की स्वच्छता पर ध्यान दिया जाए। स्वच्छता की आदत डलवाएं। उपयोगी किट उपलब्ध कराएं। गरीब बच्चों के लिए छोटी साइकिल, कुर्सी, मेज, किताब, स्टेशनरी किट आदि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित की जाए। आंगनबाडी के बच्चों को विश्वविद्यालय से जोड़कर उन्हें बेहतर बनाया जाए। इस बीच उन्होंने अध्यापकों को राजभवन प्रदत्त पुस्तकों के सेट का वितरित किया। परिषदीय विद्यालयों मे आयोजित अंर्तविद्यालय भाषण, कहानी कथन और चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये।

मेडलों के हकदार बने विभिन्न संकायों के ये मेधावी

राज्यपाल ने स्नातक और परास्नातक में जिन मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल और उपाधियां दी, उनमें वैष्णवी सिंह, कु. समीक्षा आलोक कुमार, चन्द्रगुप्त मौर्य, सौरभ दत्ता, शिवांगी पांडेय मेघालाल, सीजल साहू, ऋतिका, मुस्कान सिंह, श्रृद्धा यादव, प्रगति सिंह, मानसी शुक्ला, स्तुति मौर्या, दीक्षा सिंह, जयश्री सिंह, जागृति पाठक, पियूष प्रताप कुशवाहा, शिवम राघव, सांभवी अवस्थी तथा प्रशांत कुमार शुमार हैं।

चीफ गेस्ट बोले, कृषि क्षेत्र और उत्पादन बढ़ाने से बुंदेली अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तार

दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डा. हरिश्चन्द्र गुप्ता ने बुंदेलखंड में कृषि क्षेत्र और खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। जिससे क्षेत्र की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिले। उन्होंने कहा,मोटे अनाजों की खेती पुनर्जीवित करने के सार्थक प्रयास हो रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने तथा कुशल मानव संसाधन विकास के लिए उच्च संस्थानों से समन्वय स्थापित कर विश्वविद्यालय विश्व रैंकिंग प्रतिस्पर्धा में शामिल किया जाए। सौर उर्जा आधारित फसलों की सिंचाई को बढ़ावा द दिया जाए। अलसी व तिल की नई प्रजातियों से तिलहन उत्पादन में वृद्धि होगी। श्रीअन्न, दलहन एवं तिलहन की खेती के लिए यह क्षेत्र बड़ा उपयोगी है। कुलपति डा. नरेंद्र प्रताप सिंह ने कृषि तथा शोध कार्यों की में जानकारी दी। समारोह में चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी, DIG अजय कुमार सिंह, DM नगेंद्र प्रताप, SP अंकुर अग्रवाल, कुलसचिव डा. एसके सिंह, नरैनी MLA ओममणि वर्मा और ADM राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News