Banda News: चिनगारी चौपाल में उभरे दर्द से द्रवित हुईं सांसद, बोलीं- जरूरी हुआ तो संसद में गूंजेंगे मुद्दे
Banda News: चौपाल में सांसद श्रीमती पटेल ने महिला मुद्दों पर चिनगारी संगठन के कामकाज को सराहा। उन्होंने कहा, संगठन के कामों को उनका पूरा समर्थन है। हर संभव सहयोग किया जाएगा।;
Banda News: चिनगारी संगठन की चौपाल में महिलाओं ने बारी-बारी से दर्द बयां कर जिस तरह अधिकारियों के नागवार रवैए को उकेरा, उसने बांदा-चित्रकूट सांसद कृष्णा पटेल के माथे पर बल डाल दिए। उन्होंने हालातों पर अफसोस जताया। बोलीं, चौपाल में गूंजे सभी मामलों पर अधिकारियों से पत्राचार किया जाएगा। जरूरी हुआ तो मामलों को संसद में उठाया जाएगा। हर हाल में अधिकारियों को जिम्मेदारी निभाने के लिए विवश किया जाएगा।
चिनगारी संगठन की महिलाओं के कामकाज को सराहा, पूरे समर्थन का ऐलान
विद्याधाम समिति के अतर्रा स्थित कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित चौपाल में सांसद श्रीमती पटेल ने महिला मुद्दों पर चिनगारी संगठन के कामकाज को सराहा। उन्होंने कहा, संगठन के कामों को उनका पूरा समर्थन है। हर संभव सहयोग किया जाएगा। उनकी कोशिश होगी कि अधिकारियों का भी सहयोगात्मक रवैया सुनिश्चित किया जाए।
गोपाल भाई बोले, समाज में बढ़ती अपराधिक प्रवृति पर अंकुश की जरूरत
अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान के संस्थापक गोपाल भाई ने कहा, समाज में अपराधिक प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं। यह देश और समाज दोनों के लिए चिंता का विषय है। समाज में स्वस्थ वातावरण के लिए शिक्षाविदों, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। अधिवक्ता नरेंद्र गौतम ने कहा, संवेदनशील मामले सामने आए हैं। एफआईआर के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होना पुलिस महकमे की उदासीनता दर्शाता है। मजबूती से लड़ाई लड़ें। कानूनी सहयोग दिया जाएगा। अधिवक्ता लक्ष्मी त्रिपाठी ने कहा, महिला सशक्तीकरण से ही महिलाओं के प्रति सामाजिक भेदभाव को मेटा जा सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पलता, वर्षा और प्रभा मिश्रा समेत भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता ने विचार व्यक्त किए। वंदना ने भी हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
पीड़ितों ने रोया हत्या, छेड़छाड़, सामाजिक सुरक्षा, पट्टा विवाद व मजदूरी भुगतान का रोना
इससे पहले चौपाल में सिलसिलेवार ढंग से पीड़ितों ने दर्द बयां किया। नथुनिया (बल्लान), आशा (नहरी), रीतू (चौकिन पुरवा), शीलू (बांधा पुरवा), मैना (बछेई), बाबादीन (नहरी), रोशनी (मसुरी), सुरतिया (मसुरी), मिथला (भग्गू पुरवा), मंजू (मलेहरा), अर्चना (घूरी), राकेश (अतर्रा ग्रामीण), नत्थू (रामचरन का पुरवा), सतपुरा (कर्वी, चित्रकूट), कुसमा (कटहला पुरवा), रामदुलारी (झंडू पुरवा), रामकिशोर (कटहला पुरवा), रामसनेही (उरइहा पुरवा), प्रेमा (कर्वी, चित्रकूट) और कल्ली अतर्रा आदि ने हत्या, छेड़छाड़, अवैध निर्माण, सामाजिक सुरक्षा, पट्टा विवाद और मजदूरी भुगतान से संबंधित मामले प्रमुखता से सामने रखे। साथ ही अधिकारियों का नागवार रवैया भी उजागर किया।
मुबीना, अर्चना और शशि ने गीतों से बांधा समां, राजा भैया ने किया संचालन
चौपाल की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। मुबीना, अर्चना व शशि ने गीत पेश किए। संचालन विद्याधाम समिति सचिव राजा भैया ने किया। इस दौरान संगीतज्ञ लल्लूराम शुक्ल, शिवकुमार गर्ग, इमरान अली, सत्येंद्र गर्ग, कलावती, रीना, कृतिका, सीमा, माया, गुड़िया और सागर आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।