Banda News:जजों ने स्टूडेंट्स को यौन शोषण के प्रति जागरूक कर दी पाक्सो एक्ट की जानकारी, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में विधिक शिविर का आयोजन

Banda News: यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा संबंधी जागरूक शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव और ADJ श्रीपाल सिंह ने की।

Report :  Om Tiwari
Update:2024-11-23 20:45 IST

 Banda News ( Pic- NewsTrack)

Banda News. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आरोग्य भारती संस्था के सहयोग से शनिवार को यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा संबंधी जागरूक शिविर आयोजित किया। शिविर की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव और ADJ श्रीपाल सिंह ने की। जबकि बतौर मुख्य अतिथि ADJ एवं विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी डा. विकास श्रीवास्तव ने कानूनी पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

चीफ गेस्ट ADJ डा. विकास बोले- यौन संकेत और शारीरिक स्पर्श आदि नए प्राविधान भी पास्को में शामिल

एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के उद्यान डिग्री कालेज में आयोजित शिविर में ADJ डा. श्रीवास्तव ने कहा, यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा के लिए पाक्सो एक्ट 2012 बनाया गया है। एक्ट के तहत 18 से कम आयु की लड़की से बलात्कार पर 10 से 20 वर्ष की सजा एवं मृत्युदंड का प्राविधान है। बलपूर्वक महिला के कपड़े उतरवाना, यौन संकेत देना, पीछा करना, अवांछनीय शारीरिक स्पर्श, शब्द या संकेत एवं यौन अनुग्रह आदि नए प्राविधान भी शामिल किए गए हैं। बलात्कार, यौन यातना, क्रूरतापूर्ण शारीरिक सम्बंध अथवा हत्या या चोट का भय दिखाकर दबाव में यौन संबंध बनाना एवं 18 से कम आयु की किसी लड़की से उसकी सहमति या असहमति से यौन सम्बंध बलात्कार की श्रेणी का गंभीर अपराध है। ऐसी घटनाओं में अभियुक्त के अवयस्क होने पर किशोर न्याय अधिनियम के कार्यवाही की जाएगी।

ADJ श्रीपाल ने कहा- अच्छे बुरे शारीरिक स्पर्श के बाबत बच्चों को जागरूक करना जरूरी

ADJ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सिंह ने कहा, महिला की इच्छा के विरुद्ध बलात्कार एवं 18 से कम आयु की लड़की से यौन सम्बंध बनाने पर आईपीसी की धारा 376 अंतर्गत सात वर्ष से आजीवन कारावास तक की सजा का प्राविधान है। उन्होंने उपस्थित लोगों को बच्चों को अकेला न छोड़ने और उन्हें अच्छे व बुरे शारीरिक स्पर्श के बाबत जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। चिकित्सक राजेश राजपूत ने छात्र-छात्राओं को रोगों से बचाव के लिए आरतिदिक चिकित्सा का महत्व समझाया। दंत चिकित्सकों एसपी सिंह और ऋषिका सिंह ने छात्र-छात्राओं को दंत सुरक्षा सम्बंधी टिप्स दिए।

आरोग्य भारती के तरुण खरे ने बताए योग से निरोग रहने के उपाय

आरोग्य भारती से जुड़े तरुण खरे ने छात्र-छात्राओं को योग से निरोग रहने के उपाय बताए। जीवन में योग के महत्व को रेखांकित किया। उद्यान डिग्री कालेज के अधिष्ठाता डा. सत्यव्रत द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन डा. ऋषिका ने किया। इस दौरान डा. बालाजी विक्रम, डा. सुनील कुमार, डा. श्वेता सोनी, डा. ब्रजेंद्र सिंह, गीतांजलि गुप्ता तथा श्री विधिक सेवा प्राधिकरण के डीईओ राशिद अहमद समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News