स्वेटर नहीं बंटा तो सम्बन्धित फर्म के खिलाफ होगी कार्यवाही

कार्यक्रम में बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि दो दिनों के अन्दर प्राथमिक स्कूल के सभी बच्चों को स्वेटर बँट जाने चाहिए नहीं तो सम्बन्धित फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

Update:2019-12-03 20:41 IST

बाराबंकी: जनपद की बेसिक शिक्षा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों ने इसमें प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में बाराबंकी की विधानसभा राम नगर से विधायक शरद कुमार अवस्थी, विधानसभा दरियाबाद के विधायक बैज नाथ रावत के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि दो दिनों के अन्दर प्राथमिक स्कूल के सभी बच्चों को स्वेटर बँट जाने चाहिए नहीं तो सम्बन्धित फर्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2019/12/visual-2-1.mp4"][/video]

ये भी देखें : डीएनए परीक्षण के उपकरणों की खरीद में शिथिलता नही सावधानी बरतें अधिकारी

प्राथमिक स्कूल के सभी बच्चों को स्वेटर नहीं बंटा तो होगी कार्यवाही

बाराबंकी के विकास खण्ड हरख के खेल के मैदान में आज जनपद के प्राथमिक स्कूल के बच्चों का जमावड़ा था, अवसर जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के शुभारम्भ का था। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक शरद कुमार अवस्थी, बैजनाथ रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेके साथ टीम बना कर मार्च किया।

बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी वी.पी.सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो बच्चे शामिल हुए हैं वह इससे पहले विकास खंड स्तर की प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करके आये हैं।

ये भी देखें : बच्चों के बचपन का आनंद रोटावा-सी5डी-आर के संग : उपराष्‍ट्रपति

सम्बन्धित फर्म को जारी किया गया पत्र

जनपद में तय तारीख तक स्वेटर न बंट पाने के बारे में पूछे जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित फर्म को पत्र जारी कर कहा गया हैं कि दो दिनों के भीतर वह सभी स्कूलों में स्वेटर बाँट दें अन्यथा उन पर मुकदमा पंजीकृत करवा दिया जायेगा और साथ ही साथ सम्बन्धित फर्म को काली सूचि में डाल दिया जायेगा ।

Tags:    

Similar News