Bareilly News: सुशासन दिवस के रूप में मनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती

Bareilly News: अटल बिहारी बाजपेई की 100 वी जयंती बुधवार को मीरगंज मंडल,शाही मंडल , दुनका मंडल सहित फतेहगंज पश्चिमी मण्डल के हर बुथ पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।

Report :  Sunny Goswami
Update:2024-12-25 22:16 IST

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News:  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 100 वी जयंती बुधवार को मीरगंज मंडल,शाही मंडल , दुनका मंडल सहित फतेहगंज पश्चिमी मण्डल के हर बुथ पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।रहपुरा बुथ पी371 पर मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर फूल माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। उसके बाद डॉक्टर डीसी वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा कराए गए कार्य एवं संघर्ष के बारे में जानकारी दी। और कहा कि अटल जी के विचार और कर्तव्य निष्ठा को सदैव याद किया जाएगा।

उसके बाद सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिलकर फतेहगंज पश्चिमी से रहपुरा, मीरापुर में बनी नई सड़क पर एक मार्च निकाला। इस दौरान विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने बताया कि आज हम लोगों ने नई सड़क पर जो पैदल मार्च निकाला है। वह अटल बिहारी वाजपेई की याद में निकाला है।

आपको बता दे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत वर्ष 25 दिसम्बर 2000 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा की गई थी। जिससे गांवों के विकास के द्वार खुले हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन सुगम हो सका। इस मौके पर कार्यक्रम सयोंजक सौरभ पाठक, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, केपी राना, कैलाश शर्मा, अमित साहू, संजीव शर्मा, ठाकुर धीरेंद्र सिंह, सचिन चौहान, सूरज राठौर, राजेश राजपूत जगतपाल, लालमन, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, राजकुमार कश्यप, करुणा शंकर तिवारी समेत कई अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर पैदल मार्च में भाग लिया।

Tags:    

Similar News