Bareilly News: जिलाधिकारी ने तहसील आंवला का किया औचक निरीक्षण ,दिए कार्यवाही के निर्देश

Bareilly News: उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम को निर्देश दिए कि तहसील परिसर में स्थित समस्त पटलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और जो फाइल रजिस्टर में अंकित की जाए उनका सीरियल नंबर भी रजिस्टर में चढ़ाया जाए।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-01-28 22:24 IST

Bareilly News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को जनपद बरेली की तहसील आंवला का औचक निरीक्षण किया। तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, अभिलेखों के रख रखाव सही नही होने पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए ,जिसके बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया ।

रविंद्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान पाया कि धारा-34 के पुराने केस की अधिक पेंडेंसी है, जिस पर संबंधित अधिकारियों को समस्त लम्बित वादों का निस्तारण अति शीघ्र करने के निर्देश दिये। धारा-67, धारा-116, धारा-33, निर्विवाद, उत्तराधिकार आदि के प्रकरणों को यथा समय निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि राजस्व वादों सम्बन्धी जो भी फाइले कंप्यूटर पर नहीं खुल रही हैं उनके संदर्भ में एनआईसी से वार्ता कर निस्तारण किया जाए।

उप जिलाधिकारी आंवला नहने राम को निर्देश दिए कि तहसील परिसर में स्थित समस्त पटलों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए और जो फाइल रजिस्टर में अंकित की जाए उनका सीरियल नंबर भी रजिस्टर में चढ़ाया जाए। इसके बाद डीएम ने अभिलेखागार को भी देखा और पाया कि अभिलेखागार रख-रखाव अच्छे से नहीं है, जिस जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि अभिलेखागार के रख-रखाव से संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए और अभिलेखागार के रख-रखाव में अति शीघ्र सुधार लाया जाए।उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि तहसील में जन सामान्य की शिकायतों की जो भी पेंडेंसी है उन्हें अतिशीघ्र समयान्तर्गत निस्तारण कर समाप्त किया जाए।  निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी आंवला नहने राम, तहसीलदार आशीष सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News