Bareilly News: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने SSP से कहा, पत्नी ने जिंदगी की खराब, न्याय के लिए की शिकायत
Bareilly News: पति ने बताया कि ससुरालियों ने उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज करवा दिया है । जिससे उसकी जिंदगी और कैरियर दोनों बर्बाद होने के कगार पर खड़ा है ।;
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है, जहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी से परेशान होने के बाद एसएसपी से शिकायत दर्ज कराई है । पति का कहना हैं कि पत्नी ने उसकी जिंदगी खराब कर दी है। उसने शादी के बाद हर सुख पत्नी को दिया पर उसके बाद भी पत्नी ने उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद उसकी जिंदगी और कैरियर दोनों खराब होने के कगार पर खड़े हैं।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर विवेक की शादी 2019 में शालिनी के साथ हुई थी। विवेक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को शादी के बाद विदेश से लेकर देश के अगल अलग राज्य में घुमाया , उसे हर खुशी दी , पत्नी के घर वालों को लाखों रुपए देकर आर्थिक मदद की । लेकिन उसके बाद भी ससुरालियों ने उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। जिससे उसकी जिंदगी और कैरियर दोनों बर्बाद होने के कगार पर खड़ा है । उसने एसएसपी अनुराग आर्य से मामले की शिकायत दर्ज करवा के न्याय की गुहार लगाई है ।
जानें महिला का आरोप
बरेली की रहने वाली महिला ने अपने पति और उसके परिवार पर बीस लाख दहेज ना लाने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पति ,सास, ससुर,और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसके पति का एक तांत्रिक के साथ संबंध है। शादी के बाद एक बेटी पैदा हुई तो ससुराल वाले उसको और प्रताड़ित करने लगे । पति का कहना है कि उसको लड़का चाहिए तू लड़का नही दे सकती तो घर से निकल जा ,अब उसके ससुराल के लोग दहेज और बेटी पैदा होने पर उसको लगातार परेशान कर रहे हैं ।