Bareilly Crime News: हार्टमैन पुल पर मिला युवक का शव, परिवार ने जताई हत्या की आंशका, जाने मामला

Bareilly News: थाना प्रेमनगर क्षेत्र के हार्टमैन पुल पर एक युवक का शव पड़ा मिला युवक की पहचान थाना किला क्षेत्र के गड़ी चौकी निवासी 21 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है ।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-15 14:38 IST

Bareilly News Today Dead Body of Youth Found on Hartman Bridge ( Pic- Social- Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक युवक का शव पुल पर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं युवक के परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है। परिजनों के मुताबिक युवक के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जाने पूरा मामला क्या है 

आपको बता दें कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र के हार्टमैन पुल पर एक युवक का शव पड़ा मिला और युवक की पहचान थाना किला क्षेत्र के गड़ी चौकी निवासी 21 वर्षीय सचिन के रूप में हुई है। मृतक सचिन शुक्रवार की शाम को घर से दोस्तों के साथ पार्टी करने की बात कहकर निकला था। रात करीब बारह बजे के आसपास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सचिन घायल हो गया था। घायल हालत में युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की मौत की सूचना परिजनों को देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई।

क्या बोले मृतक के परिजन

मृतक के परिजनों का कहना है कि सचिन के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया है जिससे उसकी मौत हो गई। वही इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई है। मृतक के परिजन पुलिस मे शिकायत दर्ज कराने की बात कह रहे हैं वहीं पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है, जिससे अज्ञात वाहन की तलाश की जा सके।

Tags:    

Similar News