Bareilly News: मीरगंज में भोलेनाथ ज्वेलर्स से सोने की नथ चोरी, दो महिला चोर गिरफ्तार
Bareilly News: महिलाओं ने बहाने से दुकानदार का ध्यान भटकाया और एक पत्ता चोरी कर लिया। बिना कुछ खरीदे, दोनों महिलाएं दुकान से चली गईं।;
Bareilly News
Bareilly News: बरेली के मीरगंज क्षेत्र में स्थित भोलेनाथ ज्वेलर्स से सोने की लौंग (नथ) चोरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई चोरी?
यह घटना 4 मार्च की दोपहर करीब 4:30 बजे की है, जब दो महिलाएं भोलेनाथ ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचीं। उन्होंने दुकानदार से सोने की नथें (लौंग) दिखाने की मांग की। दुकानदार अशोक कुमार रस्तोगी ने उन्हें छह पत्ते (डिजाइनों के सेट) दिखाए। महिलाओं ने बहाने से दुकानदार का ध्यान भटकाया और एक पत्ता चोरी कर लिया। बिना कुछ खरीदे, दोनों महिलाएं दुकान से चली गईं।
कैसे खुला चोरी का राज?
दुकानदार को चोरी का पता 7 मार्च को चला, जब उन्होंने स्टॉक चेक किया। जांच में पाया गया कि एक पत्ता (जिसमें कई लौंग थीं) कम था। संदेह होने पर उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें चोरी की पूरी घटना कैद थी। फुटेज में साफ दिख रहा था कि दोनों महिलाएं चालाकी से एक पत्ता लेकर फरार हो गई थीं।
पुलिस ने कैसे पकड़ा चोरों को?
मामले की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध महिलाएं मीरगंज अंडरपास रेलवे लाइन के पास देखी गई हैं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर शाम 5 बजे दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।
कौन हैं ये महिला चोर?
गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम दीप्ति और मोहिनी बताए जा रहे हैं। दोनों लखीमपुर खीरी की रहने वाली हैं। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से चोरी की गई सोने की 6 लौंग और नकदी बरामद हुई।
दीप्ति के पास से – 3 सोने की लौंग और 1000 रुपए
मोहिनी के पास से – 3 सोने की लौंग और 890 रुपए
पहले भी कर चुकी हैं चोरी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों महिलाएं पहले भी कई बार इसी तरह की चोरी कर चुकी हैं। ये भीड़भाड़ वाले छोटे बाजारों की ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाती थीं। बहाने से दुकानों में जातीं, दुकानदारों को बातों में लगातीं और मौका पाकर कीमती आभूषण चुरा लेतीं। चोरी किए गए गहनों को ये अपने इलाके के गांव-देहात में बेच देती थीं।
पुलिस की अपील – सावधान रहें
इस घटना के बाद मीरगंज पुलिस ने ज्वेलर्स और व्यापारियों से सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस ने दुकानदारों को सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने, स्टॉक की नियमित जांच करने और संदेहास्पद ग्राहकों पर नजर रखने की सलाह दी है।
आगे की कार्रवाई
दोनों महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 (चोरी) और 411 (चोरी का सामान अपने पास रखना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इनका कोई गिरोह तो सक्रिय नहीं है।