Bareilly News: बरेली में बधाई मांगने को लेकर किन्नर और महिला आपस में भिड़े, थाने तक पहुंचा मामला
Bareilly News: किन्नर बधाई लेने वाली महिला के घर पहुंच गए ,आरोप है कि महिला उसके पति सहित और लोगो ने किन्नरों के साथ जमकर मारपीट की जिसके बाद किन्नरों ने अपने कपड़े उतारकर खूब हंगामा किया
Bareilly News: बधाई को लेकर जिले में किन्नर और महिला आपस में भिड़ गए इस दौरान सड़क पर जमकर हंगामा हुआ ,हंगामा बढ़ने के बाद किन्नरों ने कपड़े उतारकर जमकर हंगामा किया और महिला और उनके पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया।कोतवाली क्षेत्र के जज कॉलोनी में किन्नर बनकर महिला एक घर से बधाई ले आई जब उस घर में किन्नर बधाई लेने पहुंचे तो उनको पूरा मामला समझ आया
जिसके बाद किन्नर बधाई लेने वाली महिला के घर पहुंच गए ,आरोप है कि महिला उसके पति सहित और लोगो ने किन्नरों के साथ जमकर मारपीट की जिसके बाद किन्नरों ने अपने कपड़े उतारकर खूब हंगामा किया ,किन्नरों को अर्धनंगन देख वहा से गुजर रहे लोगो की निगाहे नीचे हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नकटिया चौकी पुलिस ने किन्नरों को शांत करने की बहुत कोशिश की पर किन्नरों ने चौकी के पास भी जमकर हंगामा किया ,पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हंगामा कर रहे किन्नरों को शांत कराया ।
किन्नरों के गुट का कहना है कि वो जज कॉलोनी में एक घर पर बधाई लेने के लिए गए थे,उनको जानकारी हुई कि कोई महिला इस घर से बधाई लेकर चली गई है वो महिला के ढेरे पर शिकायत करने पहुंची तो महिला और उसके साथ लोगो ने किन्नरों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी ।सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि किन्नरों की तरफ से मिलने वाली तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।