Bareilly News: बेखौफ चोरों ने कई घरों मे मचाया उत्पात, घर से नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी कर हुए फरार

Bareilly News: जनता की मांग है कि जल्द ही पुलिस चोरियो का खुलासा कर चोरी को पकड़कर जेल भेजे ।मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिल गयी है।;

Report :  Sunny Goswami
Update:2025-02-09 22:35 IST

Bareilly News

Bareilly News: मीरगंज इलाके में पुलिस से बेखौफ चोरों के द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात्रि के दौरान अज्ञात चोरों ने गांव नथपुरा के कई घरों में चोरी के प्रयास का उत्पात मचाने के साथ ही एक घर से नगदी समेत लाखों के सोने व चांदी के जेवरात समेत करीब चार लाख रूपये से अधिक के समान की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और फरार हो गये। यहां तक कि चोरों के द्वारा फायरिंक करने तक की बात सामने आयी है। पीड़ित ने कोतवाली मीरगंज पुलिस को तहरीर देकर घटना के खुलाशे की मांग की है। लेकिन पुलिस विगत जनवरी से अब तक हुई तमाम चोरियों और लूट की घटनाओं का खुलाशा करने में नाकाम साबित हुई है। फिलहाल पुलिस घटना के खुलासे हेतु जुट गई है। 

थाना मीरगंज क्षेत्र के गांंव नथपुरा निवासी लेखराज पुत्र छेदालाल का एक पुत्र पुलिस में कांस्टेवल है। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि विगत 08/09 फरवरी की रात्रि दौरान परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। कि इसी रात्रि दौरान अज्ञात चोर उसके घर में घुस आये और उन्होंने घर में रखी 30 हजार नगदी व वधू के गले का सोने का हार व चैन आदि तमाम सामान समेत तकरीबन चार लाख का सामान चोरी कर फरार हो गये। जब वह सुबह को जागे तो देखा कि कमरों में रखे बक्शे आदि सामान दरबाजे पर पड़ा दिखा और उसके बाद कमरों में रखी अलमारियां भी खुली व सामान बिखरा पाया।

ग्रामीणों ने बताया कि इसके अलावा अज्ञात चोर गांव नथपुरा के ही चंद्रसेन व भगवान दास के घर में भी घुसे और चोरी का प्रयास किया। इसके अलावा सूरजपाल के घर में घुसने के साथ ही मास्टर सूरज पाल के घर में घुस गये और दरबाजे खोल दिये इसी दौरान जब बच्चे टी0वी0 देखकर वाहर निकले तो दरबाजे खले देखकर शोर मचाया तभी चोर फरार हो गये। और बताते हैं कि इसी दौरान चोरों ने दो फायर भी किए। जिससे गांव में दहशत व्याप्त हो गई है।क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियो से हड़कंप मचा हुआ है ।जनता की मांग है कि जल्द ही पुलिस चोरियो का खुलासा कर चोरी को पकड़कर जेल भेजे ।मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिल गयी है। और पुलिस घटना के खुलाशे में जुट गयी है। और जल्द ही घटना का खुलाशा करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जायेगा।

Tags:    

Similar News