Bareilly News: दो सगे भाई नाबालिग चचेरी-तहेरी बहनों को घर से ले भागे, मचा हड़कम्प, पुलिस लड़कियों की बरामदगी में जुटी
Bareilly News: आरोपी भाईयो के साथ उनके तीन साथी घटना में और शामिल थे। किशोरियों के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने दोनो भाइयों सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।;
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है जहां परिजनों की गैर मौजूदगी में दो सगे भाई चचेरी तहेरी बहनों को घर से भागकर अपने साथ ले गए ।आरोपी भाईयो के साथ उनके तीन साथी घटना में और शामिल थे। किशोरियों के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने दोनो भाइयों सहित पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना शीशगढ़ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरियों को दो सगे भाई बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गए।एक गांव के परिजनों ने बताया कि 20 मार्च को दोपहर के समय उनके घर में 17 साल की उनकी बेटियो को छोड़कर सभी लोग बाहर थे तभी गांव के ही रहने वाले सगे भाई गुड्डू और शहजील थाना शाही के गांव फिरोजपुर निवासी अमीर अहमद, फरीद,और फहीम की मदद से घर पर मौजूद उनकी बेटियों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। उनकी बेटियां घर पर रखे सोने के जेवर सहित 33 हजार रुपए अपने साथ ले गई।
किशोरियों के परिजनों ने दो भाईयो सहित पांच लोगो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। शीशगढ़ पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में पांच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द ही युवतियों को बरामद कर लिया जाएगा।