Bareilly News: पत्नी के फोटो वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर किया वायरल, डिजिटल हैवानियत का मामला आया सामने
Bareilly News: पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पति के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देष पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया कर मामले की जांच शुरू कर दी है।;
Bareilly CB Ganj Thana News (Image From Social Media)
Bareilly News: एक महिला को उसके पति द्वारा बदनाम करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । पति ने महिला के निजी वीडियो और तस्वीरों को एडिट कर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट से वायरल कर दिया । इस संबंध में पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर पति के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देष पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना सीबीगंज क्षेत्र के रहने वाली महिला ने बताया कि पति से उसका पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसको लेकर उसके पति ने घिनौनी साजिश रची, पति ने उसके कुछ पुराने वीडियो और तस्वीरों को एडिट कर उसे गलत संदर्भ में पेश किया और सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट पर अपलोड कर दिया इतना ही नहीं पति ने पीड़ित महिला के भाई की तस्वीरों को भी दुरुपयोग कर उसे महिला का पति बनाने की कोशिश की जिससे महिला की सामाजिक छवि खराब हो जाए। पीड़िता के मुताबिक जब उसे इस कृत के बारे में पता चला तो उसने पति से सवाल किया तो उसके आरोपी पति ने अश्लील भाषा में गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दे डाली। साथ ही आरोपी पति ने उसने खुलेआम धमकी दी कि वह उसे इतना बदनाम कर देगा कि वो समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। महिला ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फेक आईडी बनाकर किसी की छवि खराब करना साइबर अपराध की श्रेणी में आता है । पीड़िता की मांग है कि आरोपी पति के खिलाफ आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाए ।पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जा रही है,जांच में महिला के द्वारा लगाए हुए आरोप सही हुए तो आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।